झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों - T20 cricket - T20 CRICKET

Barhi two players selected in womens T20 cricket team. हजारीबाग के बरही की दो क्रिकेट खिलाड़ी का महिला टी-20 टीम में चयन हुआ है. ये दोनों बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन की खिलाड़ी हैं. जो रांची में आयोजित महिला टी-20 प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इनके चयन से जिला के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Hazaribag Barhi two players selected in womens T20 cricket team of Jharkhand
हजारीबाग के बरही की महिला क्रिकेट खिलाड़ी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 9:38 PM IST

हजारीबाग/बरही: जिला के बरही की बिटिया व बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन (बीएसए) की प्रतिभावान दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी वर्षा कुमारी व अर्चना कुमारी का चयन आगामी महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसके साथ ही नए सीजन की शुरुआत होगी.

वर्षा कुमारी का चयन दुमका जिला टीम के लिए हुआ है, जबकि अर्चना कुमारी बोकारो जिला टीम के लिए हुआ है. ये दोनों खिलाड़ी बरही क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं और लंबे समय से अपने बेहतरीन खेल से क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं. जेएससीए स्टेडियम, जो झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का मुख्यालय है. बीएसए की ये दोनों खिलाड़ी न सिर्फ अपने जिले का बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा रही हैं. स्थानीय कोच समेत सभी लोग बरही की बिटिया वर्षा और अर्चना की मेहनत व समर्पण की प्रशंसा कर उम्मीद जता रहे हैं कि वे राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगी.

महिला क्रिकेट, जो पिछले कुछ वर्षों में विशेष रूप से लोकप्रिय हुआ है, अब बरही में भी अपना मजबूत स्थान बना रहा है. बीएसए के संरक्षक अब्दुल मन्नान वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा और अर्चना का चयन इस बात का उदाहरण है कि अगर समर्पण और कड़ी मेहनत हो तो सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है. बरही व आसपास के क्षेत्रों में वर्षा और अर्चना की सफलता को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इन दोनो खिलाड़ियों के चयन होने पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विधायक उमाशंकर अकेला, एचडीसीए सचिव राजेश तिवारी, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, अध्यक्ष नौशाद अहमद, सचिव बलराम केशरी, व्यवसायी संघ अध्यक्ष कपिल केशरी, मनोज केशरी, अमित केशरी, उदय केशरी समेत भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

बता दें कि आगामी 5 से 15 सितंबर तक धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरी महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ नए सीजन 2024-25 का आगाज होगा. राउंड रॉबिन लीग सह नॉक आउट के आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में 5 टीमों के 80 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. डब्लूसीए नामक संस्था के साथ जेएससीए इस प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है. जिसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी के अलावा नकद पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे भारतीय टीम के मैच - U19 Womens T20 World Cup 2025

इसे भी पढे़ं- धनबाद के अनिल बांसफोर जाएंगे हांगकांग, शटलकॉक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - Anil Bansfor will go to Hong kong

ABOUT THE AUTHOR

...view details