मैनपुरी :हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद सूरजपाल पाल उर्फ भोले बाबा लापता है. गुरुवार देर रात भोले बाबा का पक्ष रखने पहुंचे वकील डाॅ. एपी सिंह मैनपुरी के बिछवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना की पीछे बड़ी साजिश की आशंका है. भोले बाबा बीमार हैं, उनकी किडनी खराब हैं, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज हैं. रिटायर्ड जज की कमेटी बनाई गई है. हमें एसआईटी पर पूरा भरोसा है.
डाॅ. एपी सिंह ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सुरक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है. कहा कि समय रहते एक्शन और राहत कार्य शुरू किया गया. उन्होंने दावा किया कि भोले बाबा कहां हैं हमें पता नहीं है. वह अपने किसी आश्रम में होंगे, उनका खुद का कोई आश्रम नहीं है. उन्होंने अपना सब कुछ सबको समर्पित कर दिया है.
डाॅ. एपी सिंह ने कहा कि बाबा ने अपना पक्ष रखने के लिए हमें अप्वॉइंट किया है. उन्होंने कहा कि मक्का मदीना में 1000 लोगों की मौत हुई, किसी ने कोई बयान नहीं दिया. यहां पर 121 लोगों की मौत हुई है, यह सभी लोग भोले बाबा के परिवार से जुड़े हुए हैं. भोले बाबा भी दुखी हैं.