उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस सत्संग हादसे से पहले का VIDEO आया सामने, दूर-दूर तक सिर्फ अनुयायी आ रहे नजर, आसपास खेतों में भरा था पानी - Hathras Satsang Stampede

हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ से पहले एक वीडियो सामने आया है. सत्संग में भीड़ देख कर आप दंग रह जायेंगे. जितनी दूर नजर जाती है, सिर्फ बाबा के अनुयायी ही दिखते हैं.

हाथरस सत्संग.
हाथरस सत्संग. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 4:37 PM IST

हाथरस सत्संग का वीडियो. (Viral Video)

अलीगढ़: हाथरस सत्संग हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके फॉलोअर की भारी भीड़ जुटी थी. मैदान से लेकर सड़क तक भीड़ ही भीड़ दिख रही थी. वीडियो ऐसा लगता है कि किसी ने बस में बैठकर बनाई है. इस दौरान भारी भीड़ के साथ भंडारे का भी आयोजन था. सत्संग की इस भीड़ में केवल लोगों के सिर ही दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 1 मिनट 13 सेकंड का है. वीडियो बनाने वाला भी इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित था. कार्यक्रम स्थल के बीच में खेतों में पानी भरा हुआ है.


बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव के खेतों में मंगलवार को साकार भोले बाबा का सत्संग का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई है. अब साकार भोले बाबा के इस सत्संग का वीडियो सामने आया है. जिसमें भीड़ ही भीड़ दिख रही है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए थी.
कार्यक्रम में आसपास के खेतों में पानी भी भरा हुआ था. मैदान में फिसलन की स्थिति थी. इतनी संख्या में साकार भोले बाबा के फॉलोअर इकट्ठा हुए, वहीं जब भगदड़ मचने पर गिले खेत व पानी भरा होने के चलते नहीं निकाल पाए होंगे. आयोजनकर्ता ने पानी से भरे खेत व गिले मैदान को सुखाने का कोई प्रयास नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details