हाथरस:लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज हाथरस लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए सुरक्षित है. हाथरस लोकसभा सीट में हाथरस जिले की तीन विधानसभा सीट तथा अलीगढ़ जिले की दो विधानसभा सीट आती हैं.
हाथरस में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लग गई हैं. लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच हाथरस में कई मतदान केंद्रों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. कहीं रोड की जर्जर स्थिति कीचड़ भरा जाना वजह है तो कहीं गांव में तीन-तीन स्वतंत्रता सेनानी होने के बावजूद उनको सम्मान न देना बहिष्कार का कारण बना हुआ है. दोपहर 3 बजे तक 47.2 फीसदी मतदान हुआ है.वहीं, पांच बजे तक 53.48 फीसदी मतदान लोकसभा क्षेत्र में हुआ है.
लोगों का कहना है कि हर बार लोग आते हैं काम का आश्वासन देकर चले जाते हैं और उसके बाद फिर 5 साल तक नहीं झांकते. वहीं सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के एक केंद्र पर अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग मतदान करने के लिए तैयार हो गए हैं.
हाथरस लोकसभा चुनाव के अंतर्गत अलीगढ़ की इगलास विधानसभा के गोंडा ब्लॉक में नगलावीरा गांव बूथ संख्या- 2 पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के बाद करीब एक घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. इस सूचना पर मौके पर पहुंची इगलास एसडीएम महिमा राजपूत आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया.फिलहाल मतदान शुरू हो चुका है.
स्थानीय महिला लक्ष्मी का कहना है कि वह बहिष्कार इसलिए कर रहे हैं क्योंकि गांव का रोड टूटा हुआ पड़ा है. उसका कोई समाधान नहीं होता है. हर बार बोलते हैं कि रोड को बनवा देंगे लेकिन कोई भी न बनवाता है और ना कोई प्रत्याशी वोट मांगने के लिए नहीं आया है.
मौके पर पहुंची इगलास एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि यहां के लोगों की समस्या है कि उनकी गांव की सड़क यहां काफी वर्षों से नहीं बनी है, वह उसको बनवाना चाहते हैं. यहां आकर सभी ग्राम वासियों से वार्ता की गई. ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि जिस रोड के संबंध में लोगों की मांग है उसके संबंध में कार्य योजना दो महीने पहले बनाई जा चुकी है.
अभी के लिए एप्लीकेशन ले ली गई है उस पर एक लेटर बनाकर कॉपी करके प्रधान को दे दिया जाएगा, ताकि जो भी समस्या है उसका निस्तारण हो जाये. लोगों ने बहिष्कार समाप्त कर दिया गया है और अब यहां वोट पड़ रहे हैं.