हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल बीडीपीओ घोटाला: एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी, 61.43 लाख रुपए बरामद - HASANPUR BDPO SCAM CASE

पलवल बीडीपीओ घोटाला मामले में ACB टीम ने खजाना कर्मी के दोस्त के घर से 61.43 लाख रुपए बरामद किया.

ACB team Raid in Palwal
एसीबी टीम ने की खजाना कर्मी के दोस्त के घर में छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2025, 9:25 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:01 AM IST

पलवल:जिले के हसनपुर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में हुए करोड़ों रुपए घोटाले में घोटाले की परत खुलती जा रही है. घोटाले में शामिल आरोपी खजाना कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सतपाल के दोस्त राजू के घर पर एसीबी टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने 61 लाख 43 हजार 150 रुपए बरामद किए.

खजानाकर्मी के दोस्त के घर से 61.43 लाख बरामद:दरअसल इस घोटाले में शामिल आरोपी खजाना कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सतपाल के घर में एबीसी की टीम ने 28 जनवरी को छापेमारी की थी. हालांकि छापेमारी के दौरान नगदी बरामद नहीं हुआ था. फिलहाल सतपाल के दोस्त कच्चा तालाब निवासी राजू बघेल के मकान से 61 लाख 43 हजार 150 रुपए की नगदी एसीबी टीम ने बरामद किए हैं. राजू बघेल सतपाल के बचपन का साथी है, जो बस स्टेंड के पास फलों की रेहड़ी लगाता है. सतपाल ने नगदी को कुछ दिनों पहले राजू बघेल के घर में यह कहकर रखा था कि उसे जमीन की रजिस्ट्री करानी है, लेकिन फिलहाल रजिस्ट्री नहीं हो रही है.

हसनपुर बीडीपीओ घोटाला (ETV Bharat)

सतपाल के दोस्त ने दी पुलिस को जानकारी:जैसे ही सतपाल की गिरफ्तारी की सूचना उसके दोस्त राजू को मिली. राजू ने मामले की सूचना अपने किसी परिचित पुलिसकर्मी को दी. पुलिस कर्मचारी ने इस मामले की जानकारी एंटी क्रप्शन ब्यूरो को भेज दिया है. जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले में आरोपी सतपाल को अपने साथ लेकर उसके दोस्त राजू बघेल के घर पहुंची. बरामद की गई लाखों रुपए की नगदी की गिनती के लिए टीम ने पंजाब नेशनल बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई. लगभग तीन घंटे तक नोटों की गिनती के बाद विभागीय टीम सतपाल को अपने साथ ले गई.

सतपाल से चल रही पूछताछ:एसीबी इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि फिलहाल राजू बघेल के मकान से 61 लाख 43 हजार 150 रुपए बरामद हुए हैं. मामले में सतपाल से पूछताछ जारी है. इससे पहले एसीबी टीम करोंडों रुपए के इस घोटाले में आरोपी सेवा निवृत अधिकारी शमशेर सिंह के मकान से लगभग साढे तीन करोड़ रुपए की नगदी और सोने के आभूषण बरामद कर चुकी है."

बता दें कि इस घोटाले में आए दिन नई-नई परत खुलने से लगता है कि इस घोटाले में और भी कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इस घोटाले का मास्टर माइंड ब्लॉक के क्लर्क राकेश से अभी तक कोई पैसे बरामद नहीं कर पाई है, जबकि अब यह मामला प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सैनी के दरबार में पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:पलवल हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय में करोड़ों का घोटाला, फरीदाबाद ACB टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details