कुरुक्षेत्र: विदेश में हरियाणा के युवक बड़ी संख्या में रह रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग मामलों में एनआरआई भारतीयों की मौत की खबरें बहुत आ रही है. ताजा मामला ऑस्ट्रिया से सामने आया है, जहां कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने 22 लाख रुपए खर्च करके उसके शव को भारत मंगवाया है और आज उसका अंतिम संस्कार कराया गया.
परिजनों से फोन पर बात करते वक्त निकली जान : दरअसल, कुरुक्षेत्र के टाली फॉर्म गांव के रहने वाले संटी की ऑस्ट्रिया में 21 जनवरी की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वो रात के समय परिवार के साथ फोन पर बातचीत कर रहा था कि अचानक उसके हाथ-पैर सुन्न होने लगे. उसकी फोन पर ही एक बड़ी चीख निकली और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा उसको कई बार कॉल और मैसेज किए गए, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया, तब परिवार वालों ने उसके एक दोस्त को उसके घर पर देखने के लिए भेजा. 4 घंटे बाद जब उसका दोस्त उसके कमरे पर पहुंचा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना वहां के पुलिस को दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है.
हरियाणा के युवक की ऑस्ट्रिया में हुई मौत (ETV Bharat) युवक को हाल ही में मिली थी ऑस्ट्रिया की नागरिकता : मृतक के भाई बंटी ने बताया कि उसका भाई 2016 में पुर्तगाल गया था, जहां उसको वहां की नागरिकता भी मिली हुई थी. वो ऑस्ट्रिया के वियना शहर में रहकर वहां पर एक होटल में काम कर रहा था. उसको हाल ही में नागरिकता मिली थी. वो अब भारत आने का प्लान बना रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी वहां दर्दनाक मौत हो गई. परिवार तब से ही उसके शव को भारत लाने की सरकार से गुहार लगा रहा था, ताकि वो उसको अंतिम बार देख सके और उसका अंतिम संस्कार कर सके.
प्रशासन ने नहीं की मदद : मृतक के चाचा बलविंदर ने बताया कि एक महीने के बाद उनके बेटे का शव आज रात पहुंचा है, जहां नम आंखों से उसको अंतिम विदाई दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने सरकार और प्रशासन से उसके शव को भारत लाने के लिए मदद मांगी, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली. फिर परिजनों ने 22 लाख रुपए लगाकर उसके शव को भारत मंगवाया. इसमें उनकी मदद ऑस्ट्रिया में रहने वाले एक लड़के ने की है, जिसका वे धन्यवाद कर रहे हैं, जिसके चलते वह अपने बेटे को अंतिम बार देख सके और अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें :करनाल के जवान कृष्ण लाल का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई