करनाल: अमेरिका में हरियाणा के दो युवकों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि झील में नहाते वक्त डूबने से करनाल के दो युवकों की मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से दोनों युवकों के शवों को भारत लाने की मांग की है. करनाल के अलग-अलग गांव के दो युवक अमेरिका में रहकर नौकरी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में करनाल के अलग-अलग गांव के तीन लड़के एक ही कमरे में रहते थे. तीनों दोस्त घूमने के लिए कैलिफोर्निया की सैन फ्रांसिस्को झील के पास चले गए. नहाते वक्त झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई.
अमेरिका में करनाल के युवकों की मौत: करनाल के चुरनी गांव के इक्कम सिंह (17 वर्ष), गोविंदगढ़ के मेहताब सिंह (21 वर्ष), फैजपुर गांव के रहने वाले चरणजीत (28 वर्ष) अमेरिका के कैलिफोर्निया सिटी में एक कमरे पर रहते थे. जब वो नहाने के लिए झील में गए. तब सबसे पहले इक्कम सिंह झील में नहाने के लिए उतरा. जैसे ही वो डूबने लगा तो उसके पीछे मेहताब उसको बचाने के लिए गया. दोनों ही पानी में डूब गए. जिनको देखते हुए चरणजीत ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया और मेहताब को ढूंढ निकाला, लेकिन इक्कम सिंह का कुछ भी पता नहीं लगा.
झील में नहर में डूबने से मौत: पुलिस की टीम ने उसको ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. इक्कम सिंह का शव 2 दिन बाद बरामद हुआ. वहां पर मौजूद भारतीयों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. मेहताब के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि 1 साल पहले डंकी रूट से वो अमेरिका गया था. जिसको भेजने के लिए उन्होंने 35 लाख रुपये खर्च किए थे. परिवार खेती बाड़ी का काम करता है. उन्होंने बड़े चाव के साथ अपने बेटे को अमेरिका में भेजा था, लेकिन उनको नहीं पता था कि वो इस प्रकार हादसे का शिकार हो जाएगा. वहीं इक्कम सिंह करीब 14 महीने पहले अमेरिका गया था.