रोहतकःबजट के बाद हरियाणा की महिलाओं और लड़कियों के खाते में 2100 रुपए महीना मिलेगा. निकाय चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट सत्र में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. एक चुनावी सभा के दौरान रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये घोषणा की. सीएम ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट में प्रदेश की महिलाओं के लिए 2100 रुपए हर महीना का प्रावधान किया जाएगा. बजट के बाद आगामी वित्तीय वर्ष से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा.
हमने 18 संकल्प पूरे किए :सोमवार को रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 240 संकल्प किए थे. इनमें से 18 संकल्पों को पूरा कर लिया है जबकि 10 संकल्प पाइप लाइन में हैं.
13 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर: सीएम ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जो संकल्प किया था, हर उस संकल्प को पूरा किया जाएगा. प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी देने के लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है. युवाओं को हर वर्ष नौकरी दी जाएगी. वर्तमान समय में प्रदेश के 13 लाख गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है. इस बारे में भी संकल्प पत्र में वादा किया गया था. संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक पंचायत भूमि पर काबिज मालिकों को वर्ष 2004 के कलेक्टर के मुताबिक भूमि दी गई है.