चंडीगढ़:हरियाणा में कई महिला पुलिसकर्मियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस बीच महिला पुलिसकर्मियों की एक चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये चिट्ठी महिला पुलिसकर्मियों ने सीएम सैनी को लिखा. चिट्टी वायरल होने के बाद मामले में हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक विनेश फोगाट ने भी महिला पुलिसकर्मियों के आरोप को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
विनेश फोगाट ने बीजेपी पर साधा निशाना: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने X अकाउंट पर लिखा है "जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गये थे. वहीं इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है. मुझे कम ही उम्मीद है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेंगी. इनकी आवाज को या तो दबा चुके होंगे अब तक या दबाया जा रहा होगा रोज. सारा पुलिस, राजनीतिक, दलाल तंत्र आपके परिवार और आपको तोड़ देता है और मज़बूर करता है अन्याय के साथ समझौता करने को. लेकिन जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए."