चंडीगढ़:हरियाणा में हर दिन ठंड में बढ़त दर्ज की जा रही है. कई क्षेत्रों में बुधवार रात और गुरुवार की सुबह अधिक ठंड महसूस की गई है. बीते दिन हिसार में सबसे ज्यादा ठंड महसूस की गई. वहीं, सिरसा और गुड़गांव में तापमान अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी पहले के मुकाबले अब कम है. हालांकि कई जिलों में आज भी स्मॉग के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
30 नवंबर से होगा बदलाव:हरियाणा का मौसम 2 दिसंबर तक शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 30 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 30 नवंबर की रात को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. इससे उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से राज्य में एक और दो दिसंबर को आंशिक बादलाव और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से सुबह और रात में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्मॉग रहने की संभावना है. इस दौरान रात के तापमान में हल्की बढ़त और दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
हिसार में सबसे कम तापमान दर्ज: बात अगर तापमान की करें तो हिसार में सबसे कम तापमान 7.4 दर्ज किया गया. वहीं, गुड़गांव और सिरसा में सबसे अधिक 10.7 तापमान दर्ज किया गया. अंबाला में 10.5 तो चंडीगढ़ में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भिवानी में 9.9 तो रोहतक में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.