हिसार: हरियाणा के साथ ही एनसीआर दिल्ली में गुलाबी ठंड की एंट्री हो चुकी है. इस बीच प्रदूषण का लेवल भी हाई हो गया है. प्रदूषण बढ़ने से आमजनों की समस्याएं बढ़ती जा रही है.खासकर सांस के मरीजों की समस्या बढ़ रही है. कई इलाकों में जहरीली हवाओं के साथ सुबह के समय स्मॉग देखने को मिल रहा है.इस बारे में मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में धीरे-धीरे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे क्षेत्र की आबोहवा भी जहरीली हो रही है.
आतिशबाजी के कारण बढ़ा प्रदूषण: जानकारी के मुताबिक दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इनकी आड़ में पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में कई जगहों पर लोगों ने पराली भी जलाई. इससे हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली और पूर्वी राज्य गैस चैंबर बन चुका है. वायु प्रदूषण बढ़ने से सांस के मरीजों की समस्या बढ़ गई है.
जानिए आपको शहर का एक्यूआई: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो आज हरियाणा के अधिकतर जिलों में एक्यूआई 250-375 के बीच दर्ज किया गया है.बात अगर अंबाला की करें तो बुधवार सुबह यहां का एक्यूआई 147 था. वहीं, गुरुग्राम की स्थिति बेहद खराब थी. यहां एक्यूआई 303 दर्ज किया गया. हिसार में भी 288 एक्यूआई दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 281 तो देहरादून में 271 एक्यूआई दर्ज किया गया. पंचकूला में 235 तो यमुनानगर में 207 एक्यूआई दर्ज किया गया. रोहतक में 251 सिरसा में 274 दर्ज किया गया है. बात अगर राजधानी की करें तो यहां 275 एक्यूआई दर्ज किया गया.