हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्मॉग और फॉग का डबल अटैक! वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबतें, मरीजों के लिए भी परेशानी, लुढ़क रहा तापमान - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में धुंध और कोहरे से लोग परेशान है. वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी और मरीजों को भी मुश्किल है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 19, 2024, 7:13 AM IST

जींद/चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों प्रदूषण और धुंध के चलते जीवन अस्त-वयस्त हो गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों के लिए भी जीरो विजिबिलिटी परेशानी का सबब बनी हुई है. घना कोहरा होने के चलते आए दिन प्रदेश में सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं, कई जिलों में स्कूल बंद के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, फरीदाबाद और दिल्ली आरएनसी में तो ग्रेप थ्री भी लागू हो चुका है. एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर आते हैं, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, चरखी-दादरी, महेंद्रगढ़, जींद, करनाल, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, पलवल और भिवानी.

वाहन चालकों के लिए परेशानी: जींद की बाद करें, तो जिले में कोहरा और स्मॉग से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वायु प्रदूषण के लेवल तथा कोहरे व स्मॉग को देखते हुए पांचवीं तक के छात्रों को आगामी आदेशों तक अवकाश किया गया है. तापमान में भी गिरावट आई है. जींद में हवा का प्रदूषण लेवल 368 तक जा पहुंचा. जिसके कारण आंखों में जलन तथा सांस लेने में दिक्कत होती रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर तक रही.

रात को कोहरा, दिन में स्मॉग:पिछले चार दिनों से रात को कोहरे का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है. रात को सड़कें सुनसान रहती हैं. दिन में वातावरण में स्मॉग छाया रहता है. हवा की गुणवत्ता भी काफी खराब हो चुकी है. हालात यहां तक हैं कि वाहनों को दिन में भी लाइट जला कर चलना पड़ रहा है. मंगलवार को भी घने कोहरे से दिन की शुरुआत हुई. रात को पड़ रहे कोहरे के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ठिठुरन बढ़ने लगी है. जींद में अधिकतम तापमान 24 औऱ न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.

चंडीगढ़ मौसम: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कम धुंध नजर आई. शहर मे सर्दी का प्रकोप सुबह-शाम ज्यादातर देखा जा रहा है. हालांकि सोमवार को दिन के समय हल्की धूप रही. चंडीगढ़ में जहरीली हवा ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. वहीं, चंडीगढ़ को रेड जोन में रखा गया है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. चंडीगढ़ का एक्यूआई लेवल 369 के आस-पास दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले अधिकतम आंकड़ा 475 को भी पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें:कोहरे को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम! 10 जनवरी तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details