हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज होगी बारिश, घने कोहरे और शीतलहर से दिन की शुरुआत, अब प्रचंड ठंड से होगा सामना, कई ट्रेनें प्रभावित - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में आज बारिश होगी. दोपहर के बाद मौसम में बदलाव हो सकते हैं. शाम होते-होते कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने लगेगी.

RAIN IN HARYANA TODAY
हरियाणा में आज होगी बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 10:19 AM IST

चंडीगढ़/अंबाल/रेवाड़ी:हरियाणा में आज पंचकूला अंबाला सहित 5 शहरों में बारिश होने की संभावना है. आज दिन की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए, तो कुछ लोग घर में दुबके रहे. 11 जिलों में घनी धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच तेज गति से शीतलहर चल रही है. धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट हो रही है या फिर रद्द कर दी जा रही है. इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है.

हरियाणा में आज होगी बारिश:मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिनों तक बारिशको लेकर अलर्ट जारी किया है.वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण आज और कल प्रदेश में बारिश होगी. राज्य में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चलेगी. इससे प्रदेशवासियों का प्रचंड ठंड से सामना होगा. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है.

घने कोहरे और शीतलहर से दिन की शुरुआत (ETV Bharat)

बारिश बढ़ाएगी किसानों की चिंता: पिछले दिनों हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. एक बार फिर बारिश होने से हजारों किसानों को सरसों, चना, गेहूं के साथ ही सब्जियों की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है.

धुंध के कारण कई ट्रेनें हुई लेट: हरियाणा में कई ट्रेनें धुंध के कारण लेट हो रही है. रेवाड़ी जिले में शनिवार रात से ही कोहरे की शुरूआत हो गई है. रविवार धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार कम हो गई है.

5 जिलों में बारिश का अलर्ट:पिछले 24 घंटे के मौसम के आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो हरियाणा में दिन के समय सिरसा में अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, नारनौल में सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. इनमें अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला शामिल है. इन जिलों में आज और कल दोनों दिन बारिश हो सकती है. दोपहर बाद आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

कुछ शहरों में एक्यूआई 200 पार: बढ़ते ठंड, धुंध और शीतलहर के बीच कुछ शहरों का एक्यूआई 200 पार दर्ज किया गया तो कुछ शहरों का एक्यूआई सामान्य रहा. रविवार सुबह चरखी दादरी में 251 और गुरुग्राम में 249 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि रोहतक में 229, फरीदाबाद में 179 और पंचकूला में 151 एक्यूआई दर्ज किया गया. शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग अलाव या अंगीठी का सहारा ठंड से बचने के लिए कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भूकंप से लोगों में दशहत: 12 दिनों में तीसरी बार हिली धरती, सोनीपत रहा केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details