हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कब तक सूबे में एक्टिव रहेगा मानसून - Haryana weather update - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana weather update: हरियाणा में मानसून एक बार फिर सक्रिय है. मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक मानसून एक्टिव रह सकता है.

बारिश का अलर्ट
बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 10:08 AM IST

चंडीगढ़/हिसार:हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. आज मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कल यानि 28 अगस्त को करनाल, सोनीपत, कैथल, झज्झर, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, नूंह और रेवाड़ी में तेज बारिश हो सकती है.

कब तक मानसून रहेगा एक्टिव? : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खिचड के अनुसार राज्य में 31 अगस्त तक मौसम परिर्वतन शील रहने की संभावना है. मानसून ट्रफ रेखा दिल्ली के उत्तर में निचले स्तर पर शिफ्ट हो गई है, इसलिए सतही हवा पश्चिमी दिशा में बदल गई है. पश्चिमी हवाएं कम आर्द होने के कारण तापमान बढ़ाती है, लेकिन अब मानसून फिर से एक्टिव होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे हालातों में सूबे में बारिश के आसार बने हुए हैं. 27 से 31 अगस्त तक बीच- बीच में तेज हवाएं एवं चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है. तापमान में कमी आने की संभावना है और हवा में नमी की मात्रा में बढोतरी हो सकती है.

कहां-कहां हुई बारिश?: सोमवार को राज्य के कई जिलों में दोपहर बाद बारिश हुई. महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल सहित कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के कारण जलभराव हो गया. सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में हुई, यहां 38.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. हिसार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे निचले इलाके में पानी भर गया. बारिश के कारण मंडी रोड, माडल, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क, अर्बन एस्टेट, शांति नगर, बडवाली ढाणी, पटेल नगर सहित अन्य कॉलोनियों में पानी भर गया.

ये खबर भी पढ़ें:हरियाणा के 14 जिलों में 2 दिन तक बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में मौसम साफ, जानें ताजा मौसम अपडेट - Rain alert in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details