चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद आज मौसम साफ है. रविवार को कई जिलों में सुबह-सुबह धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इसके बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
26 फरवरी से बदलेगा मौसम: मौसम विभाग की मानें तो 26 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ फिर एक्टिव होगा. इससे अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 27 और 28 फरवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस बीच कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
फतेहाबाद रहा सबसे ठंडा: आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक हरियाणा में शनिवार को रोहतक सबसे गर्म और फतेहाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. शनिवार को रोहतक में सबसे अधिक तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम फतेहाबाद में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
"24 फरवरी से उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. 25 और 26 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा का रुख बदलेगा. इससे बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है." -डॉ मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
किसानों की बढ़ी परेशानी: इस बदलते मौसम और पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. गेहूं और सरसों के फसल को इस बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है. सब्जियों के साथ फल और खासकर गेहूं और सरसों की फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है.
एक्यूआई पहले से बेहतर:बात अगर एक्यूआई की करें तो प्रदेश की आबोहवा पहले से काफी वृद्धि हुई है. रविवार को चरखी दादरी में 98, फरीदाबाद में 74, गुरुग्राम में 101 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:हरियाणावालों सावधान! फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव - HARYANA WESTERN DISTURBANCE ACTIVE