चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने फिर से 14-16 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है. ये बारिश प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमि क्षेत्र के जिलों में हो सकती है. हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
हो सकती है बारिश: हरियाणा में इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी होने से दोपहर के समय लोगों को काफी गर्मी लग रही है. वहीं, दिन और रात के समय में ठंड पड़ रही है. इस बीच 14-16 फरवरी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद लगातार तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
16 फरवरी को बारिश की संभावना:मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ का कहना है, "हरियाणा में मौसम 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बादल छाए रहेंगे. वहीं, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है."