पानीपत:शनिवार, 27 जनवरी को तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद आज सुबह 7 बजे कोहरे ने अचानक पानीपत को अपने आगोश में ले लिया. नेशनल हाईवे एक पर वाहन रेंगते नजर आए. हालांकि आज (रविवार, 28 जनवरी को) सुबह-सुबह मौसम बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा था. अचानक सुबह 7 बजे से घने कोहरे ने हवा के साथ दस्तक दे दी. विजिबिल्टी 0 से 25 मीटर हो गई वाहनों की स्पीड धीमी पड़ गई.
हरियाणामें कड़ाके की ठंड: शनिवार को धूप निकलने पर तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को कुछ राहत मिली थी. शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, पानीपत में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक था. जैसे ही आज सुबह कोहरे ने दस्तक दी तापमान में और भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन बाद बारिश के आसार हैं और बारिश और तेज हवाओं के साथ ठंड और भी बढ़ सकती है. 2 दिन बारिश के बाद 3 फरवरी से लगातार 3 दिन बारिश होगी. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
कोहरा फसलों के लिए लाभदायक:एक ओर कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर कृषि विभाग के अधिकारियों ने धूप के बाद कोहरा गेहूं की फसलों के लिए लाभदायक बताया है. दो दिन होने वाली बरसात गेहूं की फसलों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी. वहीं, आज के अचानक पड़े कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. वाहन चालक हेडलाइट और डिपर का सहारा लेकर चलते नजर आए.
धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट: धुंध के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है. फाजिल्का से नई दिल्ली एक घंटा देरी से चल रही है. लखनऊ से चंडीगढ़ चलने वाली ट्रेन एक घंटा देरी से चल रही है. गांधीधाम से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन 2 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है. हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे देरी से चल रही है.