हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कड़ाके की ठंड: हवा के साथ कोहरे ने दी दस्तक, वाहनों की थमी रफ्तार, कई ट्रेन लेट

Dense Fog in Panipat Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी सर्दी का सितम जारी है. शनिवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली थी. वहीं, एक बार फिर से कोहरे ने दस्तक दी है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोहरे के चलते अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें लट चल रही हैं.

Dense Fog in Panipat Weather Update
पानीपत में कोहरे का कहर.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 12:10 PM IST

पानीपत में कोहरे का कहर.

पानीपत:शनिवार, 27 जनवरी को तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद आज सुबह 7 बजे कोहरे ने अचानक पानीपत को अपने आगोश में ले लिया. नेशनल हाईवे एक पर वाहन रेंगते नजर आए. हालांकि आज (रविवार, 28 जनवरी को) सुबह-सुबह मौसम बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा था. अचानक सुबह 7 बजे से घने कोहरे ने हवा के साथ दस्तक दे दी. विजिबिल्टी 0 से 25 मीटर हो गई वाहनों की स्पीड धीमी पड़ गई.

हरियाणामें कड़ाके की ठंड: शनिवार को धूप निकलने पर तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को कुछ राहत मिली थी. शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, पानीपत में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक था. जैसे ही आज सुबह कोहरे ने दस्तक दी तापमान में और भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन बाद बारिश के आसार हैं और बारिश और तेज हवाओं के साथ ठंड और भी बढ़ सकती है. 2 दिन बारिश के बाद 3 फरवरी से लगातार 3 दिन बारिश होगी. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कोहरा फसलों के लिए लाभदायक:एक ओर कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी ओर कृषि विभाग के अधिकारियों ने धूप के बाद कोहरा गेहूं की फसलों के लिए लाभदायक बताया है. दो दिन होने वाली बरसात गेहूं की फसलों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी. वहीं, आज के अचानक पड़े कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. वाहन चालक हेडलाइट और डिपर का सहारा लेकर चलते नजर आए.

धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट: धुंध के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है. फाजिल्का से नई दिल्ली एक घंटा देरी से चल रही है. लखनऊ से चंडीगढ़ चलने वाली ट्रेन एक घंटा देरी से चल रही है. गांधीधाम से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन 2 घंटे देरी से चल रही है. कटिहार से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है. हावड़ा से कालका जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे देरी से चल रही है.

वहीं, डॉ. अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है. हावड़ा से जम्मू तवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है. डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. कोलकाता से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे देरी से चल रही है.

अंबाला में एक बार फिर छाया घना कोहरा: वहीं, विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि शनिवार, 27 जनवरी को अच्छी धूप खिलने के कारण दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई, जिसके चलते किसानों परेशान नजर आ रहे थे. इस बीच एक बार फिर से धुंध छाने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है तो किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. रात को मौसम साफ होने के बाद सुबह होते ही धुंध छाने से किसानों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पिछले लगभग एक महीने से ज्यादा समय से शीतलहर का प्रकोप जारी था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ठंड से राहत नहीं, ठिठुरन से लोग परेशान, घने कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

ये भी पढ़ें:हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

Last Updated : Jan 28, 2024, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details