चंडीगढ़:उत्तरी भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप है. हरियाणा में सोमवार का झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने हरियाणा में आज घनी धुंध का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर 6 जिलों में शीतलहर चलेगी. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल शामिल है.
दिल्ली जाने वाले वाहनों को परेशानी: इसके अलावा, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़ और पलवल में धुंध रहेगी. ऐसे में पानीपत-सोनीपत से होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है.
सबसे ठंडा पानीपत, करनाल:मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पानीपत और करनाल में सबसे ज्यादा ठंड रही. पानीपत में न्यूनतम तापमान 8.1 तो करनाल में 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जबकि सिरसा और गुरुग्राम में दिन के वक्त सबसे ज्यादा तापमान पहुंचा है. यहां पर अधिकतम तापमान 21 के पार दर्ज किया गया है.