चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले कई दिनों से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि आज मौसम सामान्य है. ठंड है पर शीतलहर और फॉग न होने से लोगों को राहत है. पिछले कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राहत मिली है. वहीं आज तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच प्रदूषण बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे खतरनाक स्थिति रोहतक की है. यहां एक्यूआई 440 दर्ज किया गया है.
8 जिले में कोहरे का अलर्ट:मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में आने वाले दो दिनों तक तापमान और भी गिरेगा. इसके बावजूद आज पंजाब में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार से फॉग होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है. हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है. हालांकि शनिवार को पहले से थोड़ी राहत है. आईएसडी चंडीगढ़ की मानें तो शुक्रवार को सबसे कम तापमान सिरसा में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पलवल में सबसे अधिक तापमान 22.9 दर्ज किया गया है. आज का मौसम सामान्य है. हालांकि 22 दिसंबर को हरियाणा के 8 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.