चंडीगढ़:हरियाणा में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने आज, शुक्रवार को भी 27 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि 10 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो सुबह से ही हल्की धूप के साथ बादल भी आसमान में छाए हुए हैं. कल हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इन शहरों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, रोहतक, सोनीपत, पानीपत के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां 30-40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा है. यहां गरज-चमक के साथ बदरा बरसने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, चरखी दादरी, भिवानी, जींद के कई शहरों में हल्की बारिश के आसर बने हुए हैं.
कहां कितनी हुई बरसात: मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अगस्त तक मानसून एक्टिव रहने की उम्मीद है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार अगस्त में अच्छी बारिश के चलते किसानों को काफी फायदा होगा. बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में हुई है. यहां 35 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, पानीपत, रोहतक, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, करनाल में हल्की बूंदाबांदी हुई . जबकि अन्य जिलों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:नूंह में भारी बरसात से खेतों में जलभराव, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों ने लगाई मदद की गुहार - Waterlogging in Nuh Field
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बारिश जारी, चंडीगढ़ में दो दिन से बरस रहे बदरा, कई शहरों में बिजली गिरने का अलर्ट - Haryana Weather Report