चंडीगढ़: हरियाणा में आज यानी 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हरियाणा में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हरियाणा के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, आकाशीय बिजली और गरज के साथ अचानक तेज हवाओं की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
चंडीगढ़ में झमाझम बरसात: वहीं, आपको बता दें कि चंडीगढ़ में आज तड़के 4 बजे से करीब 7 बजे तक आकाशीय बिजली और गरज व तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान शहर की सड़कों पर जलभराव भी देखा गया. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में आज और कल यानी 26-27 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. ये बारिश आंधी-तूफान और गरज के साथ हो सकती है. हालांकि पंचकूला और मोहाली में कल शाम से कई इलाकों में बारिश देखी गई है.
उमस भरी गर्मी से राहत: गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखा गया. ऐसे में न्यू गुरुग्राम में वाहनों की लंबी कतारें भी नजर आई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह लग्जरी गाड़ियां पानी में डूबी नजर आई. शहर में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
मानसून की स्थिति: मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में 1 जून से 20 जुलाई तक 94.2MM बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 147.5MM से 36% कम है. हालांकि, दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, रेवाड़ी और उत्तर हरियाणा में मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई.