हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में झमाझम बरसात से सुहावना हुआ मौसम, जानें मौसम की ताजा अपडेट - WEATHER REPORT - WEATHER REPORT

Haryana Weather Report Today: हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, चंडीगढ़ में भी आज और कल (26-27 जुलाई) बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ में गरज और चमक के साथ बरसात हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

Haryana Weather Report Today
Haryana Weather Report Today (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 26, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 11:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आज यानी 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हरियाणा में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हरियाणा के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, आकाशीय बिजली और गरज के साथ अचानक तेज हवाओं की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

चंडीगढ़ में झमाझम बरसात: वहीं, आपको बता दें कि चंडीगढ़ में आज तड़के 4 बजे से करीब 7 बजे तक आकाशीय बिजली और गरज व तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान शहर की सड़कों पर जलभराव भी देखा गया. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में आज और कल यानी 26-27 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. ये बारिश आंधी-तूफान और गरज के साथ हो सकती है. हालांकि पंचकूला और मोहाली में कल शाम से कई इलाकों में बारिश देखी गई है.

उमस भरी गर्मी से राहत: गौरतलब है कि गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखा गया. ऐसे में न्यू गुरुग्राम में वाहनों की लंबी कतारें भी नजर आई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह लग्जरी गाड़ियां पानी में डूबी नजर आई. शहर में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

मानसून की स्थिति: मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में 1 जून से 20 जुलाई तक 94.2MM बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 147.5MM से 36% कम है. हालांकि, दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, रेवाड़ी और उत्तर हरियाणा में मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई.

बारिश से किसानों के चेहरे खिले: बुधवार को नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों के मुताबिक बारिश के चलते ज्वार-बाजरे की फसलों को अब अच्छा खासा लाभ मिलेगा. धान की फसल के लिए भी बारिश अच्छी है. बता दें कि करीब 15 दिन बार जिले में बारिश हुई है. बारिश ना होने से ज्वार और बाजरे की फसल सूखने की कगार पर थी. इस जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण किसान बरसात पर निर्भर करते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा-चंडीगढ़ में बारिश की चेतावनी, हिसार में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानें मौसम की ताजा अपडेट - Haryana Weather Report

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR समेत हरियाणा में होगी जमकर बारिश, 7 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Haryana weather update

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही बारिश, शहरों में जलभराव से लोग परेशान, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल - Rain in Haryana

Last Updated : Jul 26, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details