चंडीगढ़:इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. चंडीगढ़ में जहां रातभर पारा 38 के पार है तो दिन में ये तापमान बढ़कर 45 पार कर जाता है. जिसके चलते लोगों के साथ-साथ पशु भी भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली. मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
मौसम बदल सकता है करवट: मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा-पंजाब के पश्चिम जिलों में और 19-21 जून के बीच हरियाणा-पंजाब में तेज गति के साथ हवाएं चल सकती है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव का असर पंजाब-हरियाणा के हिस्सों पर अधिक होगा.
इन जिलों में पारा 46 के पार: मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के 8 जिलों में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया. अन्य जिलों में 43 से 46 के बीच तापमान दर्ज किया गया है.