चंडीगढ़:हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया है. आज प्रदेश के ज्यादातर इलाके में बादल छाए रहेंगे. आज यानी मंगलवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 31.43 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. जुलाई माह के विपरीत अगस्त की शुरुआत में मॉनसून की चाल बदली है. बादलों के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने उमस और गर्मी से सुबह-सुबह राहत के अलावा दिन को उमस भरी गर्मी से भी सुकून मिला है.
बारिश का अलर्ट: चंडीगढ़ में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आया था. लेकिन अब अच्छी बारिश होने का इंतजार बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 अगस्त के लिए शहर में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इन तीनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है. इस दौरान गरज व चमक की उम्मीद है. चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने 1 जून से अब तक 266.6 एमएम बारिश दर्ज की है. जो कि सामान्य से 44.5 प्रतिशत कम है. बारिश कम होने के कारण गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हैं.
इस दिन होगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में मंगलवार को ठंडी हवाएं चलेंगी और बुधवार को बारिश की भी संभावना है. वहीं, बीते दिन सोमवार की बात करें तो रोहतक में दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान नजर आए. 8 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इस बार मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है. जिसके चलते लोगों के उमस भरी गर्मी से परेशान होकर पसीने छूट रहे हैं.