चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच अब तक के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसी के साथ भाजपा मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली का मुंह मीठा करवाया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय से ढोल नगाड़े वाले वापस लौटते नजर आए. भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा है.
2047 तक भाजपा की सरकार : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि मैं सभी एग्जिट पोल एंजेसियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कांग्रेस को 2 दिनों की खुशी दी है. 2047 तक भारतीय जनता पार्टी का शासन रहना है. इस देश और प्रदेश की जनता भाजपा की नीति और कार्यों से संतुष्ट है. जनता भाजपा के साथ है. मुझे यह विश्वास इसलिए था क्योंकि मैंने अपने 20 हजार से ज्यादा बूथों से फीडबैक लिया था. कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लेकर आई है, उसका रिजल्ट सबके सामने हैं.
कांग्रेस को पाप की सजा मिली : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि माता रानी के तीसरी नवरात्रि दिवस पर हरियाणा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह पहली बार होगा जब एक ही पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है. नौकरियों में कोटा बांटने की बयानबाजी की वजह से आज कांग्रेस की पोल खुल गई है, इससे अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. जिस प्रकार से राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण विरोधी बयान दिया था, उन्होंने देश की जनता से माफी नहीं मांगी. कांग्रेस ने जो पाप किया, उसी का नुकसान उसे हुआ.