कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में अटल टनल घूमने गए सैलानियों की गाड़ी बीच टनल में पलट गई. ये सैलानी हरियाणा से संबंध रखते हैं. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में तीन सैलानी घायल हुए हैं. जिनका अब मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि हरियाणा नंबर की गाड़ी (HR 11 F 5004) में चार सैलानी लाहौल घाटी की ओर घूमने के लिए निकले थे, लेकिन अटल टनल के अंदर सैलानियों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार अचानक बढ़ा ली और दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने लगे. ऐसे में ड्राइवर का अचानक से गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी अटल टनल के अंदर पलट गई.