भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को करवाया जा रहा है. 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा शाम 3 बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी. इसके अलावा 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और लेवल-1 की परीक्षा शाम तीन बजे से साढ़े बजे तक आयोजित करवाई जाएगी.
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा: परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बोर्ड की पर दिए गए लिंक के माध्यम से 4 नवंबर से 14 नवंबर तक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन तथा 17 नवंबर उपरांत विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी.
आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान: उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें. यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी.