चरखी दादरी: जिले में रविवार को ईडी की टीम ने शेयर मार्केट ब्रोकर के घर में छापेमारी की. ब्रोकर गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर है. शेयर मार्केट ब्रोकर का नाम प्रदीप है. टीम ने उसके गांव के खेत में बने मकान में छापेमारी की. फिलहाल टीम जांच कर रही है.
क्रिप्टो करेंसी को लेकर छापेमारी: दरअसल, चरखी दादरी जिले के गांव जीतपुरा में खेतों में बने एक मकान पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. जिस व्यक्ति के मकान पर छापा मारा गया है, वह मकान गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर का काम करने वाले प्रदीप का है. रविवार सुबह चंडीगढ़ से ईडी की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह की अगुआई में जीतपुरा गांव पहुंची.
यहां ईडी टीम क्रिप्टो करेंसी को लेकर जांच कर रही है. इस दौरान टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. अभी तक टीम की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है.छापेमारी के दौरान प्रदीप मौके पर मौजूद नहीं था. टीम उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है.
ईडी की कार्रवाई से मचा हड़कंप: दरअसल, रविवार सुबह-सुबह चंडीगढ़ से ईडी के एसीसटेंट डायरेक्टर अभय सिंह की अगुवाई में ईडी की दो गाड़ियां अपनी टीम के साथ गांव जीतपुरा में छापेमारी के लिए पहुंची. जांच के दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए टीम ने मकान के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया. इस छापेमार कार्रवाई का नेतृत्व ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह कर रहे हैं. ईडी की इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में बीजेपी नेता के घर ईडी ने मारी रेड, मचा हड़कंप