पंचकूला: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों द्वारा इसके एक लेवल के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते हैं.
इस ईमेल आईडी पर भेजें स्पष्टीकरण: बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा एक लेवल के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन किया गया है, वे अपना स्पष्टीकरण 23 नवंबर 2024 तक ई-मेल आईडी assplexam@bseh.org.in पर भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टता/अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन/रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे.
50 अभ्यर्थियों ने किया दो बार रजिस्ट्रेशन: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जिन अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की है, उनके द्वारा एक लेवल के लिए दो बार रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस सूची में ऐसा करने वाले अभ्यर्थियों की पंजीकरण संख्या, उनके नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जन्म तिथि, श्रेणी, जिला और राज्य समेत अन्य जानकारी दर्शाई गई है. इन सभी 50 अभ्यर्थियों द्वारा दो बार पंजीकरण किया गया है. अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.
वेबसाइट से डाउनलोड करें स्पष्टीकरण प्रपत्र: बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता/अनुरोध बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आईडी assplexam@bseh.org.in पर निर्धारित समय में भेजना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- CBSE EXAM DATE : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख का किया ऐलान, इस डेट से होंगी शुरू