जींद:हरियाणा सरकार यात्रियों को नए साल पर सौगात देने जा रही है. दरअसल, यात्रियों को नए साल पर जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए नई रोडवेज सेवा शुरू होने जा रही है. यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर डिपो ने बस चलाने का फैसला लिया है. प्रबंधन द्वारा परमिट और एनओसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. विभाग का प्रयास है कि एक जनवरी से बसें शुरू की जा सके. करीब पांच साल पहले जींद से जम्मू-कटरा के लिए बस चलती थी. लेकिन बाद में बसों की कमी के कारण इस रूट पर बस बंद हो गई थी.
यात्रियों की मांग पर शुरू किये जा रहे रूट: गौरतलब है कि जींद डिपो में इस समय करीब 170 बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं. हाल ही में बीएस 6 मॉडल की बसें भी जींद डिपो में शामिल की गई हैं. ताकी अंतरराज्यीय रूटों पर इन बसों को चलाया जा सके. यात्रियों की मांग के अनुसार अब धीरे-धीरे सभी रूट शुरू किए जा रहे हैं. पिछले दिनों जींद से नेशनल हाईवे 152 डी से होते हुए चंडीगढ़ के लिए बस शुरू की थी. अब विभाग द्वारा नैनीताल, जम्मू-कटरा, हल्द्वानी के लिए भी बस शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैसे ही प्रक्रिया पूरी होती है, बसों को चला दिया जाएगा.
बस की टाइमिंग:जींद से जम्मू कटरा के लिए प्रतिदिन सुबह सात बजे बस चलेगी. जो नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी. इससे वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन वापसी करेगी. विभाग ने अप-डाउन की दो बसों को पेयरिंग में कर दिया है. हल्द्वानी के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे के बीच बस के चलने का समय निर्धारित किया गया है. प्रबंधन द्वारा किराया सूची तैयार की जा रही है. सुबह 9 बजे के करीब हरिद्वार की बस जाती है.