चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून रुक-रुक कर एक्टिव हो रहा है. अब दो दिन और एक्टिव रहेगा. इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक, आज हरियाणा के 15 शहरों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. जिसके चलते भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में बारिश के आसार हैं.
बारिश से हवा में नमी: गुरुवार को भी कई जगह पर बारिश हुई है. बारिश से हवा में नमी बनी हुई है. लेकिन मानसून बार-बार कमजोर पड़ने से लोगों को उमस से परेशानी झेलनी पड़ी है, वहीं मानसून फिर से कमजोर पड़ने से उमस का दौर फिर शुरू होने के आसार है. जुलाई में कम बारिश के बाद अब अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी. वहीं, सितंबर में भी अब तक अच्छी बारिश देखने को मिली है.