हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, पथरी के ऑपरेशन के दौरान काट दी आंत की नसें, 8 माह बाद मामला दर्ज - PALWAL PRIVATE HOSPITAL NEGLIGENCE

पलवल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान महिला के आंत की नसें काट दी.

Haryana private hospital Big negligence
पलवल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 8:52 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 1:25 PM IST

पलवल: पलवल में निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला के आंत की नसें काट दी. 8 माह बीत जाने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज किया है. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक जिंदा लाश की तरह हो गई है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला पलवल जिला का है. यहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान पर बन आई है. नूंह जिले के अकेडा गांव की रहने वाली महिला किसन प्यारी के पेट में 8 माह पहले दर्द हुआ. महिला चेकअप के लिए गई, तो पता चला कि महिला के पित्त की थैली में पथरी है. इसके बाद महिला 8 मई को पलवल के निजी में इलाज के भर्ती हुई.

ऑपरेशन के दौरान काट दी आंत की नसें: अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी पित्त की थैली से पथरी को निकालने के लिए ऑपरेशन करना करना पड़ेगा. इसके बाद महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स की लापरवाही से महिला की आंत की नसें कट गई, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई. उसे दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान पता चला कि महिला का ऑपरेशन गलत ढ़ंग से किया गया था.

महिला के पति ने दर्ज कराई शिकायत:इस बारे में महिला के पति आशाराम का कहना है, "मेरी पत्नी एक जिंदा लाश की तरह हो गई थी. मेरी 6 बेटियां हैं." महिला के पति की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है." इस पूरे मामले में कैंप थाना एसएचओ दिनेश कुमार का कहना है, "मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

मई माह में हुआ था ऑपरेशन:बता दें कि 65 वर्षीय महिला किसन प्यारी को अचानक पेट में दर्द हुआ. शुरुआत में उन्होंने सामान्य अस्पताल से इलाज कराया. 8 मई 2024 को उन्हें डॉक्टर्स ने सलाह दी कि वह इसका इलाज आयुष्मान स्कीम के तहत पलवल के निजी अस्पताल में करा सकती हैं. 14 मई को तुला अस्पताल में ऑपरेशन के बाद भी दर्द खत्म नहीं हुआ, जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उन्हें रेफर किया गया. दिल्ली के अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला की आंत की नस कट गई है. महिला के पति ने इसकी शिकायत कैंप थाना में कर दी है. फिलहाल मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:जींद के निजी अस्पताल में मौत पर परिजनों ने किया बवाल, डीएसपी के हस्तक्षेप से थमा मामला

Last Updated : Jan 20, 2025, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details