पंचकूला/भिवानी/करनाल: हरियाणा की राजनीतिक बिसात पर बीजेपी और जेजेपी शह- मात का खेल कर रहे हैं. दोनों दल एक दुसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जाएगी बयानबाजी और तीखी होती जाएगी. अपने को पाक साफ दिखाने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.
भिवानी में बरसे दिग्विजय चौटाला: हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी में इतनी खटास आ गई है कि अब आपस में तलवारें खिंचनी शुरू हो गई है. मौका मिलते ही दोनों पार्टियां चौका मारने की ताक में रहती हैं. ताजा बानगी भिवानी में देखने को मिली, जब दिग्विजय चौटाला अनाज मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की करारी हार होने का दावा करते हुए सीएम नायब सैनी को हरियाणा का चन्नी ठहरा दिया और पूर्व सीएम मनोहरलाल पर लूट के आरोप जड़ दिए. उन्होंने कहा कि " मंडी में समय पर खरीद और उठान ना होने से किसान परेशान हैं और मजदूरी ना मिलने से मजदूर. चरणजीत सिंह चन्नी बने सीएम नायब सैनी गहरी नींद से नहीं उठे तो जेजेपी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और हर मंडी में प्रदर्शन किया जाएगा". दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "आज भी मनोहरलाल ही सरकार चला रहे हैं और उनके इशारे पर ही हरियाणा को लूटा जा रहा है.नायब सैनी के पास कुछ नहीं है. वे सिर्फ मुखौटा हैं".