चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी नगर निकाय चुनाव में जीत की तैयारी में जुट गई है. 4 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा की गई. बुधवार को भाजपा की ओर से सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी विधायक, सांसद, मंत्री के साथ-साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले नेता भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मजबूती के साथ सभी निकायों में जीत का मंत्र दिया गया.
हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार पर मंथनः बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसको लेकर यह अहम बैठक हुई. बैठक में सभी विधायकों और प्रत्याशियों को बुलाया गया था. इसके अलावा जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को भी बुलाया गया था. बैठक में निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर मंथन किया गया.
पंचकूला में होगी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः बता दें कि बीजेपी की पंचकूला में कोर कमेटी की भी बैठक होनी है, जिसमें पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों और किस तरह से पार्टी मैदान में उतरेगी उसको लेकर मंथन होगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में निकाय चुनाव का बजा बिगुल, 2 मार्च को वोटिंग, 12 मार्च को नतीजे - HARYANA MUNICIPAL ELECTIONS 2025 |