चंडीगढ़/पंचकूला/गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा के लोगों को इस बार नए साल 2025 का जश्न पुलिस के पहरे में मनाना पड़ेगा. चंडीगढ़ से लेकर गुरुग्राम तक सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी शरारती तत्व हुड़दंगबाजी ना कर सके.
चंडीगढ़ में नए साल पर सुरक्षा कड़ी: चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात के संभालने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, लेडी कांस्टेबल और स्वयंसेवक जैसे रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को शहर भर में प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि वो स्थिर ड्यूटी पॉइंट, गश्त और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच कर सके.
नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई: सुरक्षा के लिए पुलिस के स्टैटिक प्वाइंट 38 रहेंगे. मूविंग स्टेशन के लिए 20 गाड़ियां तैनात रहेंगी, जबकि रिकवरी वैन और टोइंग व्हीकल 8 तैनात रहेगी. ड्रंकन ड्राइव के लिए 12 जगह नाके शहर में रहेंगे. स्थिर और गश्ती ड्यूटी के अलावा, अवैध या बाधा उत्पन्न करने वाली पार्किंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए टोइंग और रिकवरी वाहनों सहित मोबाइल इकाइयों में विशेष टीमों को तैनात किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
पंचकूला में सुरक्षा कड़ी: पंचकूला पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इंचार्ज पुलिस चौकी व इंचार्ज ट्रैफिक पंचकूला को अपने-अपने अंतर्गत क्षेत्र में पेट्रोलिंग व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष पर आसपास के लोग पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व अन्य पर्यटन स्थलों पर आते हैं. नतीजतन ऐसे सभी स्थानों पर शराब व नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.