कैथल: शनिवार को कैथल की चीका अनाज मंडी में कार सवार ने पांच लोगों को कुचल दिया. चीका अनाज मंडी में 5 लोग कुर्सियों पर बैठकर बातचीत कर रहे. तभी तेज रफ्तार कार ने पांचों को टक्कर मार दी. जिसके बाद तीन तो उछल कर वहीं गिर गए, जबकि दो को कार करीब 20 मीटर तक घसीटती ले गई. इस पूरी घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें कार सवार कुर्सी पर बैठे को लोगों को टक्कर मारता दिखाई दे रहा है.
कैथल में कार हादसा: हादसे में दो घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 5 आढ़ती चीका की अनाज मंडी में दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे. तभी सफेद रंग की कार आई और पांचों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कुर्सियां टूट गई. तीन लोग वहीं गिर गए और दो को कार अपने साथ करीब 20 मीटर तक घसीटती ले गई.
सीसीटीवी में कैद वारदात: आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहा था. उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इसके बाद कार तेजी से दौड़ पड़ी. युवक ने कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कार पांचों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.