हिसार: जिले में एक रविवार को एक आरोपी को पकड़ने आई बंगाल पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हरियाणा पुलिस भी बंगाल पुलिस के साथ थी. तकरीबन 20 मिनट चली छीना-झपटी के बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. वहीं, एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है.
आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस: दरअसल, ये पूरी घटना हिसार के महावीर कॉलोनी की है. यहां रविवार दोपहर को बंगाल पुलिस रेड मारने आई थी. बंगाल के 5 पुलिसकर्मी आए हुए थे. बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार दास इस टीम को लीड कर रहे थे. उन्होंने स्थानीय एचटीएम थाने से संपर्क किया. इसके बाद 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज ASI विनोद कुमार भी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने मौके पर पहुंचे.
हरियाणा में बंगाल पुलिस पर हमला (ETV Bharat) मोहल्लेवालों से पुलिस की झड़प: पुलिस की मानें तो दोपहर करीब 1 बजे टीम कॉलोनी पहुंची और मौके से आरोपी संदीप को दबोच लिया. हालांकि जब टीम संदीप को लेकर आगे बढ़ी, उसी समय उसने शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी के परिजन सहित मोहल्ले वाले जमा हो गए. सभी ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ खींचतान भी की. हालांकि पुलिस आरोपी को ले जाने पर अड़ी रही, लेकिन उसके परिजन संदीप को छुड़ाने की कोशिश करते रहे. ये छीना-झपटी जैसा माहौल तकरीबन 20 मिनट तक चलता रहा. इसी बीच संदीप मौका पाकर फरार हो गया.
एएसआई घायल:इस झड़प के दौरान 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के हाथ पर हल्की चोट आई है. इस पूरे घटना के बाद बंगाल पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम खलल डालने की FIR दर्ज कर ली है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के पलवल में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली