हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, हरियाणा में गायों को टैग किया जाएगा, दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा बने CM के OSD - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 9:05 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 8:21 PM IST

हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

8:18 PM, 7 Jan 2025 (IST)

हरियाणा सीएमओ में हुई अहम नियुक्ति, वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा मुख्यमंत्री के ओएसडी लगाए गए

चंडीगढ़ सीएमओ में वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है. तरुण भंडारी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव नियुक्त किए गए हैं और प्रवीण अत्रे मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव लगाए गए हैं. इससे पहले ही वीरेंद्र सिंह बडखालसा सीएम के ओएसडी और प्रवीण अत्रे सीएम के मीडिया सचिव के तौर पर नियुक्त थे, जबकि तरुण भंडारी प्रचार सलाहकार के रूप में नियुक्त थे.

8:16 PM, 7 Jan 2025 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंच गए. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से वो मुलाकात कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी बैठक में मौजूद हैं. जल संसाधन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.

8:14 PM, 7 Jan 2025 (IST)

भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पद पर बनीं रहेंगी

भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विरोध में 15 पार्षद नहीं होने के कारण गिर गया. बैठक में पहुंचे 16 पार्षदों में से 3 ने अनीता मलिक के पक्ष में मतदान किया, जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. अब अनीता मलिक जिप की चेयरपर्सन बनीं रहेंगी.

7:23 PM, 7 Jan 2025 (IST)

अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय कुमार चोपड़ा ने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से संबद्धता आवेदन पत्र व शुल्क तथा पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने की तिथियां 9 से 15 जनवरी निर्धारित की गई है.

7:23 PM, 7 Jan 2025 (IST)

जींद में बर्फ तोड़ने वाले सुए मारकर युवक की हत्या

जींद के गांव किशनपुरा में सोमवार रात को युवक को घर से बुलाकर बर्फ तोड़ने वाले सुए से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. सदर थाना पुलिस ने अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय विनोद के तौर पर हुई है

7:22 PM, 7 Jan 2025 (IST)

चरखी दादरी नगर परिषद की मीटिंग का 21 में से 13 पार्षदों ने किया बहिष्कार

चरखी दादरी: करीब 6 माह बाद दादरी नगर परिषद हाउस की मीटिंग का 21 में से 13 पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. इस दौरान नगर पार्षदों ने जहां अधिकारियों पर नगर परिषद कार्यालय की बजाये लघु सचिवालय में बैठक करने का विरोध किया, वहीं नगर परिषद चेयरमैन सहित अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये.

7:19 PM, 7 Jan 2025 (IST)

दहेज हत्या के मामले में पति को 10 साल की कैद, सास बरी

नूंह जिला के नगीना खंड के गांव सुखपुरी में वर्ष 2017 में दहेज हत्या के एक मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार वर्मा की अदालत ने मृतका के पति को दोषी ठहारया है. जिसे दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. मामले में अदालत ने आरोपी सास को बरी किया है.

7:18 PM, 7 Jan 2025 (IST)

गुरुग्राम: गेस्ट हाउस के साथी कर्मचारी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम: गेस्ट हाउस में काम करने वाले साथी कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस टीम ने बरामद किया है.

7:16 PM, 7 Jan 2025 (IST)

नूंह के तावडू में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, 5 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

नूंह: जिले के तावडू उपमंडल के गांव धुलावट सीमा में कुंडली - मानेसर - पलवल एक्सप्रेस वे के साथ बीते रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर गांव के ही पांच नामजद आरोपियों समेत अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

3:40 PM, 7 Jan 2025 (IST)

किसान आंदोलन को लेकर बैठक

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम की CACP ( The commission of agricultural costs & prices) के साथ बैठक शुरू हो गयी है. MSP के मौजूदा फार्मूले पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है. पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हो रही है.

2:52 PM, 7 Jan 2025 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदारी

भाजपा ने हरियाणा के नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दक्षिण दिल्ली जिला की सभी सीट जीताने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके इन नेताओं को भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है.

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा- पश्चिमी दिल्ली

मंत्री कृष्ण बेदी- त्रिलोकपुरी

मंत्री कृष्ण लाल पवार- कुंडली

पूर्व मंत्री असीम गोयल- करोल बाग

पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता- माडल टाउन

पूर्व मंत्री कमल गुप्ता- चांदनी चौक

पूर्व मंत्री डाक्टर बनवारी लाल- नई दिल्ली

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर- ग्रेटर कैलाश

पूर्व मंत्री ओपी यादव- बादली

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल- देवली

पूर्व मंत्री जेपी दलाल- ब्रिजवासन

पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा- पालम पूर्व

विधायक बिशम्बर वाल्मिकी- अंबेडकर नगर

2:49 PM, 7 Jan 2025 (IST)

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को काउंटिंग होगा.

1:56 PM, 7 Jan 2025 (IST)

गायों और उनके बच्चों को टैग किया जाएगा- नायब सैनी

पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भाग लिया. राज्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने इसका आयोजन किया था. इस मौके पर नायब सैनी ने कहा कि " आज यहां 'गौ-भक्त' हैं, जिन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया है.हरियाणा में गायों और उनके बच्चों को टैग किया जाएगा. इसके आधार पर हर दिन मेरे सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी कि राज्य में गौशालाओं में कितने मवेशी हैं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपकी हर संभव मदद करेंगे."

1:36 PM, 7 Jan 2025 (IST)

थोड़ी देर में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग थोड़ी देर में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इस बार आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है.

10:41 AM, 7 Jan 2025 (IST)

गुरुग्राम में युवक की हत्या मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने चाकू गोदकर युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. 4 जनवरी को गुरुग्राम में बिहार के रहने वाले युवक की हेलो स्टे गेस्ट हाउस सेक्टर-52 में चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. मृतक दीपक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

गुरुग्राम में हत्या का आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

10:39 AM, 7 Jan 2025 (IST)

कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के पास मिला युवक का शव

नूंह में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के पास रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर गांव के ही पांच नामजद आरोपियों समेत अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के ही लीला, विक्रम, सुस्सा, पप्पन और शौकीन व अन्य ने एक रंजिश के तहत उसके बेटे की हत्या की है.

10:36 AM, 7 Jan 2025 (IST)

जींद में यूरिया खाद को लेकर लंबी लाइन लगाने को मजबूर किसान

जींद: अनाज मंडी में सहकारी बिक्री केंद्र पर यूरिया खाद लेने के लिए किसान लाइन में लगे रहे. एक किसान को आधार कार्ड पर 15 बैग दिए गए. किसानों को मंडी में यूरिया खाद आने की सूचना मिली, तो गांवों से किसान मंडी पहुंचना शुरू हो गए. दो हजार के करीब यूरिया बैग बिक्री केंद्र पर आए. किसानों ने बताया कि अगर वो किसी भी प्राइवेट दुकान से यूरिया लेते हैं, तो नैनो यूरिया की बोतल साथ में लगा कर दी जाती. 270 का एक बैग यूरिया का है. वो अगर दो बैग यूरिया के लेते हैं, तो नैनो यूरिया 225 रुपये की एक बोतल साथ दी जाती है, जो काफी महंगी पड़ती है. इसलिए किसानों को सरकारी दुकान पर खाद आने का इंतजार रहता है.

जींद में यूरिया खाद को लेकर लंबी लाइन लगाने को मजबूर किसान (Etv Bharat)

10:34 AM, 7 Jan 2025 (IST)

भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार

भिवानी में नारकोटिक्स टीम ने 58 किलो 880 ग्राम गांजा पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान रविदास पपोसा के रूप में हुई है. टीम इंचार्ज एएसआई पंकज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

भिवानी में नशा तस्कर गिरफ्तार (Etv Bharat)

10:31 AM, 7 Jan 2025 (IST)

फरीदाबाद: अपहरण और हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, 4 साल से चल रहा था फरार

फरीदाबाद: BPTP थाना पुलिस की टीम ने वर्ष 2020 के अपरहण और हत्या के मामले 4 साल से फरार चल रहे आरोपी गिननाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिननाम उत्तर प्रदेश के अलीपुर बजुर्ग गांव का रहने वाला है. पुलिस टीम ने आरोपी को गांव अलीपुर बुजुर्ग से गिरफ्तार किया है. इस मामले में चार आरोपी वीरपाल, रमेश, राम बहादुर और बुला को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

अपहरण और हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

10:27 AM, 7 Jan 2025 (IST)

सुनीता दुग्गल का आम आदमी पार्टी पर निशाना

पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है. इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है. सुनीता दुग्गल ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. बता दें कि सुनीता दुग्गल को दिल्ली की देवली विधानसभा में प्रचार प्रसार का जिम्मा मिला है. लोहारू में छात्रा की आत्महत्या मामले पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि छात्रा को इंसाफ जरूर मिलेगा. खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल होगा.

10:25 AM, 7 Jan 2025 (IST)

महेंद्रगढ़ में डबल मर्डर मामला: परिजनों और ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

महेंद्रगढ़: बुडाना गांव में दोहरे हत्याकांड को लेकर पिछले एक महीने से ग्रामीण व खापें गांव में धरने पर बैठे हुए हैं. न्याय की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी से एसडीएस कार्यालय तक प्रदर्शन किया और एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 19 जनवरी तक न्याय नहीं मिला, तो उस दिन बड़ी महापंचायत कर बड़ा फैसला किया जाएगा.

10:22 AM, 7 Jan 2025 (IST)

चंडीगढ़ इमारत ढहने का मामला: डीसी ने लिया मौके का जायजा

चंडीगढ़ सेक्टर 17-सी स्थित SCO 183-185 नंबर की इमारत ढह गई थी. कुछ दिन पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने इमारत को खाली कर दिया था. चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने इसे रहने वालों के लिए असुरक्षित और खतरनाक माना था. इसी वजह से इमारत गिरने के बाद किसी को भी कोई जानी नुकसान नहीं पंहुचा है. घटना के बाद से चंडीगढ़ डीसी ने मोके का जायजा लिया.

चंडीगढ़ इमारत ढहने का मामला: डीसी ने लिया मौके का जायजा (Etv Bharat)

9:00 AM, 7 Jan 2025 (IST)

पंचकूला के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पंचकूला के दौरे पर रहेंगे. यहां वो गौ सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजन होगा. सीएम गऊ, नंदी, बछड़े के चारे के लिए राशि जारी कर सकते हैं.

8:59 AM, 7 Jan 2025 (IST)

दिल्ली- परिवहन मंत्रालय की अहम बैठक आज

दिल्ली में आज परिवहन मंत्रालय की अहम बैठक होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को और बेहतर करने पर चर्चा होगी.

8:59 AM, 7 Jan 2025 (IST)

ठंड की चपेट में उत्तर भारत

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड और शीत लहर के डबल अटैक से जनजीवन पर असर पड़ रहा है ट्रेनें और फ्लाइट्स घने कोहरे के चलते कई घंटे देरी से चल रही हैं. हरियाणा में भी ठंड से हाल-बेहाल हैं.

8:59 AM, 7 Jan 2025 (IST)

पंचकूला में पटवारी सम्मेलन का आयोजन

पंचकूला में आज पटवारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहेंगे.

8:58 AM, 7 Jan 2025 (IST)

चंडीगढ़- भाजपा ने बुलाई जिला प्रधानों की बैठक

हरियाणा बीजेपी ने चंडीगढ़ में जिला प्रधानों की बैठक बुलाई है. 8 जनवरी को ये बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे.

8:58 AM, 7 Jan 2025 (IST)

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की तेज झटके

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की तेज झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 6:35 पर भूकंप आया था. भूकंप के केंद्र नेपाल बताया जा रहा है.

8:58 AM, 7 Jan 2025 (IST)

महिला पुलिस हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

सोनीपत में विजिलेंस ने महिला पुलिस हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. महिला पुलिस हेड कांस्टेबल पर 20 हजार की रिश्वत का आरोप है. महिला हेड कांस्टेबल सिटी गोहाना थाना में तैनाती थी.

Last Updated : Jan 7, 2025, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details