करनाल:हरियाणा सरकार प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए किसानों के सामने मॉडल पेश कर रही है. ताकि उसे देखने के बाद किसान रासायनिक खादों को छोड़कर नेचुरल फार्मिंग करने लगे. विश्व के अन्य देशों की तरह भारत के लोगों ने भी पिछले कई सालों से पश्चिम नकल करके न केवल जीवन को बल्कि कृषि को भी अंधकारमय बना दिया है. इस मशीनी युग में खाद्यान्न पदार्थों को उगाने के लिए प्रयोग हो रही रासायनिक खाद और कीटनाशकों से खाद्य सामग्री भी जहरीली होने लगी है. खेतों में लहलहा रही फसलों को जहर मुक्त करने के लिए करनाल में डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में किसान ज्ञानशाला का आयोजन किया गया. प्राकृतिक खेती की मुहिम चला रहे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
राज्यपाल ने किसानों को प्राकृतिक खेती का दिया मंत्र:राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों की पाठशाला में गुरुजी बनकर उन्हें प्राकृतिक खेती का मंत्र दिया. किसान ज्ञानशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने गोबर धन से धरती माता का संवर्धन करने का आह्वान किया. राज्यपाल ने कहा कि जैविक खेती और प्राकृतिक खेती में जमीन आसमान का फर्क है. कृषि वैज्ञानिक भी इस के अंतर को अधिकतर नहीं समझ पा रहे हैं. प्राकृतिक खेती से पर्यावरण व ऐसे सूक्ष्म कीटाणुओं की रक्षा होती है, जो मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
'प्राकृतिक खेती अपनाएं किसान': राज्यपाल ने कहा कि गुजरात में 10 लाख किसान इसकी खेती करते हैं. मैं खुद अपने गुरुकुल में 80 एकड़ में प्राकृतिक खेती करता हूं. हमारे देश के विजनरी लीडर पीएम मोदी ने देश में बैक टू बेसिक के मंत्र के साथ जीरो बजटीय प्राकृतिक खेती को गति दी है. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि प्राकृतिक खेती से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण होने पर शत प्रतिशत किसान प्राकृतिक खेती को अपनाएं.
'प्राकृतिक कीटनाशक का करें इस्तेमाल':राज्यपाल ने कहा कि गौ पालन व देसी नस्ल की गायों को अपनाने व गोबर तथा गोमूत्र से प्राकृतिक खेती के उनके अभियान के भी अनूठे परिणाम सामने आए हैं. क्योंकि केवल देसी गाय पर आधारित इस प्राकृतिक खेती को करने में कोई लागत नहीं आती है. किसान गाय के गोबर और मूत्र से ही खेत के लिए जरुरी पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करता है. उन्होंने कहा कि देसी गाय के एक ग्राम गोबर में 300 करोड़ जीवाणु होते हैं. वहीं, गाय के गोबर और मूत्र तथा गुड़ मिलाकर किसान खेत में ही प्राकृतिक कीटनाशक भी तैयार कर सकता है.