हिसार:हरियाणा में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, टिकट दावेदार भी आला नेताओं से मेलमिलाप कर टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं. इस बीच हिसार नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में मेयर पद के लिए 41 दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी है. 160 लोगों ने पार्षद के टिकट के लिए अप्लाई किया है. भाजपा के लोगों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब छंटनी करके नाम मुख्यालय भेजे जाएंगे.
17 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन: कांग्रेस पार्टी ने मेयर के लिए अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है. प्रशासन की ओर से इच्छुक लोग 11 से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. हिसार के लिए पूर्व मंत्री कंवर पाल गुर्जर को हिसार निकाय चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त किया है, वे आज हिसार में पहुंचेंगे. भाजपा में मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने की लंबी कतारें है. स्क्रूटनी की टीम फार्म की जांच करेगी. बाद में नाम फाइनल करके मुख्यालय में भेजेगी. मेयर पद के लिए और पार्षदों के लिए लोगों ने आवेदन किए हैं.
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों से दूरी: इस बारे में पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा, "पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को किसी सूरत में नहीं लिया जाएगा. न ही सक्रियता सदस्यता दी जाएगी. जिन लोगों ने पार्टी के साथ धोखा किया है, उन्हें किसी भी सूरत में पार्टी में नहीं लिया जाएगा. कांग्रेस की ओर से जल्द आवेदन लिए जाएंगे." वहीं, सांसद जयप्रकाश और बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कांग्रेस में मेयर और निगम पार्षद के चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएंगे. फाइनल नाम को लेकर जल्द कमेटी का गठन किया जाएगा. पहले आवेदन लिए जाएंगे.
इन लोगों ने किया अप्लाई: जिंदल हाउस के करीबी डॉ. प्रदीप कोहली ने बीजेपी कार्यालय में वार्ड दो पार्षद पद के लिए आवेदन किया. टीनू जैन ने मेयर के लिए और उनकी पत्नी ने पार्षद के लिए अप्लाई किया है. वार्ड 12 से जगमोहन ने अप्लाई किया है. संजीव रेवडी ने मेयर पद के लिए आवेदन किया है. सतीश सूरलिया ने 16 से, महेंद्र जुनेजा ने वार्ड 17 से, पिंकी शर्मा ने वार्ड 19 से आवेदन किया है.
11 से 17 फरवरी तक कर सकेंगे नामांकन: रिटर्निंग अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरबीर सिंह ने कहा, "निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति तय शेड्यूल के मुताबिक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित ड्यूटियां लगाने के साथ-साथ आवेदन लेने के स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं. डीआरडीए हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. खंड विकास और पंचायत अधिकारी हिसार प्रथम के कार्यालय में वार्ड नंबर 1 से 5 तक के आवेदन लिए जाएंगे."
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार द्वितीय के कार्यालय में वार्ड नंबर 6 से 10 तक के आवेदन और तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 11 से 15 तक के आवेदन किए जा सकते हैं. इसी तरह नायब तहसीलदार कार्यालय हिसार में वार्ड नंबर 16 से 20 से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन किए जा सकते हैं. -हरबीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद
12 मार्च को आएंगे नतीजे: आगे रिटर्निंग अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में की जाएगी.नामांकन पत्र 19 फरवरी को वापिस लिए जा सकेंगे. इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों की सूची जारी की जाएगी. 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जरूरत पड़ने पर शेड्यूल के मुताबिक दोबारा मतदान की तारीख 4 मार्च सुनिश्चित की गई है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी. इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
आचार संहिता का सख्ती से हो पालन:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा, "नगर निगम और नगर पालिका चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना होगा. सभी संबंधित विभागों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित विभागाध्यक्ष खुद इसके लिए उत्तरदायी होंगे."
निर्वाचन अधिकारी ने की अपील:जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि "चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या सरकारी अधिकारी की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. नागरिकों से भी अपील है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना निर्वाचन कार्यालय को तुरंत दें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से भी अनुरोध किया कि वे आचार संहिता के नियमों का पालन करें. लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखें."
मतदाताओं से खास अपील: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने आगे कहा, "चुनाव में किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव, धनबल या बाहुबल स्वीकार्य नहीं होगा. सभी मतदाताओं से अपील है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी प्रकार के दबाव या प्रलोभन से बचें. प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है."
ये भी पढ़ें:निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, करनाल में प्रदेश स्तरीय बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से लिए गए सुझाव