पंचकूला:पूरे प्रदेश की तरह पंचकूला में भी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थियों को 71, 51 और 31 हजार रुपये का लाभ मिल सकेगा. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत लाभार्थियों को विवाह के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए लाभार्थी विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ये बेहद जरूरी है.
जानिए किसे मिलेगा 71 और 51 हजार रुपये का शगुन: उपायुक्त की मानें तो मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 माह पूरे होने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. पंजीकरण करने के बाद ही विवाहित कन्या के माता-पिता को योजना का अनुदान दिया जाएगा. अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में होने पर परिवार को कन्या विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा. जबकि सभी वर्गों की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में होने पर या उनकी आय 1.80 लाख रूपये से कम हो तो उन्हें 51 हजार रुपये का शगुन दिया जाएगा.