हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरियाणा की तरफ और आगे बढ़ा मानसून, जल्द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जानिए अभी कहां पहुंचा - Haryana Monsoon Update - HARYANA MONSOON UPDATE

Haryana Monsoon Update: मानसूनी हवाएं तेजी से उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही हैं. तपती-जलती गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही बारिश की फुहारों से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नई भविष्यवाणी की है. गर्मी से सबसे ज्यादा उत्तर भारत के लोग बेहाल हैं. आइये आपको बताते हैं कि मानसून दिल्ली-हरियाणा कब पहुंचेगा.

Haryana Monsoon Update
हरियाणा में मानसून का इंतजार. (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 5:56 PM IST

चंडीगढ़:भयंकर गर्मी की मार झेल रहा पूरा उत्तर भारत इस समय मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दिल्ली और हरियाणा तक मानसून सबसे देर में पहुंचता है. लेकिन मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून तेजी से उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू होने वाली है.

अभी कहां पहुंचा मानसून?

दिल्ली मौसम विभागके मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, साथ ही असम में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश जारी है. इसके अलावा कोंकण (महाराष्ट्र) और गोवा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भयंकर बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.

अगले 4-5 दिन में यहां पहुंचेगा मानसून

मानसून अपने नियमित रफ्तार से लगातार उत्तरी सीमा की ओर आगे बढ़ रहा है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के देश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं. अगले 4-5 दिन में ये महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष भाग में पूरी तरह से पहुंच जायेगा.

उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा मानसून. (क्रेडिट- मौसम विभाग)

पिछले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में बारिश

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय कर्नाटक, विदर्भ में कई स्थान, नागालैंड में ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई. वहीं मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज-चमक और बिजली के साथ बारिश हुई.

हरियाणा में 19 जून से प्री-मानसून की बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने हरियाणा में 19 जून से प्री मानसून की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल (पुडुचेरी), दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई.

हरियाणा में कब पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून के 30 जून तक दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में पहुंचने की संभावना है. हलांकि 19 जून से हरियाणा में प्री-मानसून बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तरपूर्वी राज्यों तक तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. एक चक्रवाती हवाओं का दबाव पूर्वोत्तर असम पर और दूसरा चक्रवाती दबाव बांग्लादेश के उत्तर में स्थित है. इसलिए मानसून हरियाणा की तरफ अग्रसर है.

3-4 दिन जारी रहेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिन तक हरियाणा समेत देश के उत्तरी भागों के कई हिस्सों में भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. हलांकि उसके बाद गर्मी से राहत मिलेगी. हरियाणा में 19 जून से बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. फिलहाल हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: हरियाणा में इस तारीख तक दस्तक देगा मानसून, जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले तीन दिन फिर सताएगी गर्मी, हीट वेव का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 12 जिलों में बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों में हीटवेव की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details