चंडीगढ़: हरियाणा में विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों का मामला (Haryana MLA Membership Case) तूल पकड़ रहा है. एक तरफ जननायक जनता पार्टी अपने दो विधायकों के खिलाफ एक्शन लेकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी स्पीकर से किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने की अपील की है. कांग्रेस ने तो कोर्ट जाने का मन भी बना लिया है. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर स्पीकर पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
जेजेपी नेताओं ने स्पीकर से की मुलाकात: शुक्रवार को जेजेपी नेताओं ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पार्टी नेता दिग्विजय चौटाला ने स्पीकर से पार्टी के दो विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की. जननायक जनता पार्टी ने स्पीकर को अपने दो विधायकों जोगीराम सिहाग और सूरजाखेड़ा के खिलाफ नोटिस दे रखा है. ये नोटिस पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर दिया है.
जेजेपी के दो विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग: पार्टी ने दोनों की सदस्यता रद्द करने की मांग है. इस मामले में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा स्पीकर (Speaker Gyan Chand Gupta) की ओर से 22 तारीख को दोनों विधायकों को नोटिस जारी किया गया. दोनों विधायकों को चार हफ्ते का समय दिया. जैसे ही उनका जवाब आएगा, तो 18 या 19 तारीख को आखिरी दिन है. उसके बाद मामले की सुनवाई होगी.
जानें स्पीकर ने क्या कहा: विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि जिन दो विधायकों के खिलाफ जननायक जनता पार्टी की ओर से याचिका लगाई गई है. उन दोनों को हमने चार सप्ताह के अंदर जवाब देने का समय दिया है. हालांकि दुष्यंत चौटाला ने चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के समय पर सवाल उठाए थे. उनकी मांग थी कि इस पर जल्द सुनवाई की जाए. इस पर स्पीकर ने कहा कि हम नियमों को देखेंगे. उसके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने स्पीकर की भूमिका पर उठाए सवाल: बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने की मांग कांग्रेस भी कर रही है. जिसको लेकर पार्टी ने स्पीकर के पास याचिका लगाई हुई है. कांग्रेस के मुताबिक स्पीकर ने अभी तक उस पर एक्शन नहीं लिया. मामले में पार्टी के विधायक बीबी बत्रा ने स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्पीकर इस मामले में संविधान की व्यवस्था के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं.