हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल पहुंचे मंत्री गौरव गौतम, कहा- हरियाणा में स्किल्ड होगा युवा तो खुलेंगे रोजगार के नए आयाम - MINISTER GAURAV GAUTAM PALWAL

हरियाणा के मंत्री गौरव गौतम पलवल पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के मंत्री ने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही.

Haryana Minister Gaurav Gautam
पलवल पहुंचे मंत्री गौरव गौतम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 1:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 2:25 PM IST

पलवल: पलवल में कौशल विकास और रोजगार को बढ़ावा देने वाली डीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें हरियाणा के मंत्री गौरव गौतम शामिल हुए. इस कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को रोजगार देना है. मंत्री गौरव गौतम ने कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक डीएसटी योजना है. योजना का उद्देश्य युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए उद्योगों और आईटीआई छात्रों के बीच की खाई को पाटना है."

दी जाएगी खास ट्रेनिंग: आगे गौरव गौतम ने कहा, "आईटीआई करने वाले बच्चों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में अब और कुशल बनाया जा सकेगा. इसके लिए ड्यूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना शुरू की गई है. इसमें उद्योगों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की सहभागिता से आईटीआई करने वाले बच्चों को कुशल बनाया जाएगा. इस योजना के शुरूआती दौर में कुछ लोकप्रिय कोर्स में प्रवेश पाने वाले बच्चों की इंडस्ट्री ट्रेनिंग कराई जाएगी."

पलवल में मंत्री गौरव गौतम (ETV Bharat)

"पूरे पाठ्यक्रम के दौरान बच्चों के प्रयोगात्मक प्रशिक्षण का कुछ भाग संस्थान में पूर्ण होगा, जबकि शेष भाग उद्योग में पूर्ण कराया जाना निर्धारित किया गया है. इसके लिए उद्योग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट भी साइन हो चुका है." -गौरव गौतम, हरियाणा मंत्री

युवाओं के भविष्य को देखते हुए बनाई गई योजना:गौरव गौतम ने आगे कहा कि," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई है. इंडस्ट्रियल क्षेत्र के प्रतिनिधि बेहतर ढंग से युवाओं को दक्ष करने का काम करेगें. युवाओं के हाथों में हुनर पैदा होने पर हरियाणा प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेगें. इसी लक्ष्य के साथ योजना बनाई गई है."

ये भी पढ़ें:पलवल की औद्योगिक इकाइयों की समस्या होगी दूर, बैठक के बाद मंत्री गौरव गौतम ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को दिलाया भरोसा

Last Updated : Feb 26, 2025, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details