हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब ठेकेदारों पर बरसे हरियाणा के "गब्बर", कहा- तुम्हारी कुंभकरण की नींद के कारण जनता हो रही परेशान

हरियाणा के "गब्बर" अनिल विज मंगलवार को ठेकेदारों पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि तुम्हारे कुंभकरण की नींद के कारण जनता परेशान हो रही है.

Haryana Gabbar Anil Vij
हरियाणा के गब्बर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 21 hours ago

अंबाला:हरियाणा के "गब्बर" अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए. मंगलवार को मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने 12 क्रॉस रोड पुलिया, कबाड़ी बाजार और मल्टी लेवल पार्किंग में जाकर वहां चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनिल विज ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी ठेकेदारों को डेढ़ माह में काम पूरा करने का निर्देश दिया.

ठेकेदारों की लगाई क्लास: मंत्री अनिल विज ने काम कर रहे ठेकेदारों को भी काम में हो रही देरी को लेकर खूब लताड़ लगाई. उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि अभी भी तुम कुंभकरण की नींद सोए हो, तुम्हारी वजह से शहर की जनता परेशान हो रही है. इस पर ठेकेदार ने डेढ़ महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया.अनिल विज ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी हो रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लिहाजा आज मैंने कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. साथ ही अधिकारियों को जल्द काम निपटाने के आदेश दिए.

ठेकेदारों पर बरसे अनिल विज (ETV Bharat)

अनिल विज ने तीन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण: इस दौरान मौके पर मौजूद अंबाला छावनी SDM सतेंद्र सिवाच ने कहा, "आज मंत्री अनिल विज ने तीन प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया है, जो अंबाला छावनी के लिए वरदान साबित होगा. वहीं, पार्किंग को लेकर निर्देश दिए हैं कि बाजारों में जाम को देखते हुए जो भी अवैध पार्किंग है, उन्हें हटाया जाएगा. वहीं, मौके पर मौजूद नगर परिषद EO रवींद्र कुमार ने कहा कि काम में देरी के चलते अगर ठेकेदार ने कोई वैलिड रीजन न दिया, तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.

बता दें कि हरियाणा के "गब्बर" मंत्री अनिल विज अपने एक्शन और ऑन द स्पॉट फैसले के लिए जाने जाते है. एक बार फिर गब्बर का एक्शन अंबाला में देखने को मिला. इस दौरान विज ने छावनी में चल रहे तीन मुख्य प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया. सबसे पहले 12 क्रॉस रोड पर बनी पुलिया, उसके बाद पार्किंग और फिर कबाड़ी बाजार की पुलिया का मंत्री ने निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:गुस्से से लाल हुए 'गब्बर', अवैध नशा कारोबार को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा...

ये भी पढ़ें:अचानक कैथल बस स्टैंड पहुंचे हरियाणा के 'गब्बर', लापरवाही बरतने पर संस्थान प्रबंधक और बस चालक को किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details