हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज की पीएम मोदी से अचानक मुलाकात, जानिए क्या हुई बात ? - ANIL VIJ MEETS PM MODI

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज अचानक से नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है. जानिए क्या थी वजह ?

Haryana Minister Anil Vij meets Prime Minister Narendra Modi in New Delhi
अनिल विज की पीएम मोदी से अचानक मुलाकात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 8:22 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज अचानक दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

मोदी से मिलने के बाद क्या बोले अनिल विज ? :पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शक्ति के पावरहाउस हैं और उनसे मिलना अच्छा लगता है. उनका मार्गदर्शन मिलता है. अनिल विज ने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा के विकास के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा है कि सभी क्षेत्रों में हमें आगे बढ़ना है और हर क्षेत्र तथा हर वर्ग के लिए काम करना है.

कांग्रेस के हार की बता डाली वजह :अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अभी तक सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने आप को सरकार समझ लिया था. अपने विभाग भी बांट लिए थे और अधिकारियों की सूचियां भी बना ली थी. इसलिए उनको गहरा सदमा लगा है और हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही सदमे से बाहर आ जाएं. कांग्रेस के हार का मंथन करने के लिए बनाई गई कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कमेटी बनाई है और हार का कारण ढूंढना चाहते हैं, वो मैं बता देता हूं. अगर मेरे बयानों पर गौर किया जाए तो जब राहुल गांधी प्रदेश में आए थे, तब मैंने ब्यान में उनका स्वागत किया था क्योंकि राहुल गांधी जिस प्रदेश में जाते हैं, वहां से कांग्रेस हार जाती है और हम जीत जाते हैं इसलिए उनका आना हमारे लिए शुभ हैं. तो उनको कैसे रोकना है इसके लिए कांग्रेस विचार करें.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें :Happy Chhath Puja 2024 wishes : छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें :Chhath Puja 2024 Arghya : छठ पर सूर्य देव को कैसे दें अर्घ्य, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details