नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज अचानक दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
मोदी से मिलने के बाद क्या बोले अनिल विज ? :पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शक्ति के पावरहाउस हैं और उनसे मिलना अच्छा लगता है. उनका मार्गदर्शन मिलता है. अनिल विज ने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा के विकास के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा है कि सभी क्षेत्रों में हमें आगे बढ़ना है और हर क्षेत्र तथा हर वर्ग के लिए काम करना है.
कांग्रेस के हार की बता डाली वजह :अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अभी तक सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने आप को सरकार समझ लिया था. अपने विभाग भी बांट लिए थे और अधिकारियों की सूचियां भी बना ली थी. इसलिए उनको गहरा सदमा लगा है और हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही सदमे से बाहर आ जाएं. कांग्रेस के हार का मंथन करने के लिए बनाई गई कमेटी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कमेटी बनाई है और हार का कारण ढूंढना चाहते हैं, वो मैं बता देता हूं. अगर मेरे बयानों पर गौर किया जाए तो जब राहुल गांधी प्रदेश में आए थे, तब मैंने ब्यान में उनका स्वागत किया था क्योंकि राहुल गांधी जिस प्रदेश में जाते हैं, वहां से कांग्रेस हार जाती है और हम जीत जाते हैं इसलिए उनका आना हमारे लिए शुभ हैं. तो उनको कैसे रोकना है इसके लिए कांग्रेस विचार करें.