अंबाला : हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज जनता दरबार में बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने एक बुजुर्ग को पेंशन ना देने के मामले में सोशल वेलफेयर ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर डाला.
अनिल विज को आया जोरदार गुस्सा :दरअसल अनिल विज के पास 15 दिन पहले बुजुर्ग दिव्यांग शख्स अपनी पेंशन ना आने की शिकायत करने के लिए पहुंचा था. तब उन्होंने सोशल वेलफेयर ऑफिसर को बुजुर्ग शख्स की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए पेंशन देने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक वो बुजुर्ग शख्स पेंशन के लिए धक्के खा रहा था. आज वो दोबारा से अनिल विज के पास पेंशन ना मिलने की शिकायत लेकर पहुंचा. उसे देखते ही अनिल विज ने पहचान लिया और वहां मौजूद अफसर से पूछा कि आखिर उसे पेंशन अब तक क्यों नहीं मिल पा रही है. अफसर ने कहा कि उसके डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं हो पाया है. बुजुर्ग ने कहा कि उसके पास जन्मदिन की तारीख बताने वाले डॉक्यूमेंट हैं और उसने वो डॉक्यूमेंट अनिल विज को दिखा दिया. इसके बाद तो गब्बर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अफसर से कहा कि आखिर किस वजह से उसका डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं किया जा रहा है. ये किसकी जिम्मेदारी है. अनिल विज ने कहा कि तुम लोगों ने तमाशा बना रखा है, देखो गरीब लोग धक्के खा रहे हैं. मैं किसी को माफ नहीं करता हूं. अफसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि आज जो भी समस्याएं आई है, उनका समाधान होना चाहिए. अगले हफ्ते कोई भी फरियादी दोबारा नहीं आना चाहिए.
अनिल विज का जनता दरबार :आपको बता दें कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार हो और लोगों की कतारें न हो ऐसा हो नहीं सकता. आज छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अनिल विज के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतारें दिखाई दी. फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है, यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है. आज भी जनता दरबार में लोगों की भीड़ दिखाई दी. उम्मीद है कि आज की अनिल विज की क्लास के बाद अफसरों की काम करने की शैली सुधरेगी और गब्बर की लताड़ के बाद आम आदमी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.