हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 'गब्बर' की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- बगैर जानकारी के कुछ ना बोलें - ANIL VIJ GAVE ADVICE RAHUL GANDHI

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को खास नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बगैर जानकारी के राहुल कुछ भी न बोलें.

ANIL VIJ GAVE ADVICE RAHUL GANDHI
हरियाणा के गब्बर का राहुल गांधी को नसीहत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 2:10 PM IST

अंबाला: हरियाणा के "गब्बर" यानी कि अनिल विज कांग्रेस के हर बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. बात अगर राहुल गांधी की हो तो वो कहां चूकने वाले हैं. "गब्बर" ने इस बार राहुल को सोच समझकर बोलने की नसीहत दे डाली है. "गब्बर" यही नहीं रुके उन्होंने तो ये तक कह डाला कि कांग्रेस को वहां से भी हट जाना चाहिए, जहां से उन्होंने जीत हासिल की है.

राहुल को दी नसीहत: हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय कर के जरिए देश में गरीबों को लूटा जा रहा है. इस पर अनिल विज ने कहा, "भारतीय कर ढांचा कांग्रेस के राज में जो बना हुआ था, उसमें सुधार किया गया है. जीएसटी बनाया गया है. राहुल गांधी को पता नहीं है कि उनके प्रतिनिधि भी उस सभा में बैठते हैं. राहुल गांधी को पहले जानकारी ले लेनी चाहिए, उसके बाद कुछ बोलना चाहिए. "

गब्बर का राहुल गांधी को नसीहत (ETV Bharat)

केजरीवाल पर किया प्रहार:इसके बाद अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व सीएम पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस दोनों ने जनता को मुफ्त में बिजली नहीं दी है. इस पर अनिल विज ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकारों को मुफ्त चीजें बांटने से पहले सोचना चाहिए. केजरीवाल ने सारे देश की राजनीति को खराब कर दिया है. दिल्ली लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें हराकर लोगों ने साबित कर दिया कि केजरीवाल की नीतियां ठीक नहीं है."

ईवीएम का रोना हारने पर रोती है कांग्रेस: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर दिल्ली में रिव्यू मीटिंग हुई. इस बीच खड़गे ने सिर्फ ईवीएम के मुद्दे उठाने की बात कही थी. इस पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने रोने का मापदंड तय कर लिया है. जब हार जाते है तो EVM का रोना शुरू हो जाता है. जहां ये जीतते है, वहां कुछ नहीं और जहां से हार जाते है, वहां ईवीएम का रोना शुरू हो जाता है. कांग्रेस को तो वहां से भी हटना चाहिए, जहां से उन्होंने जीत हासिल की है.

विकास की राजनीति करती है भाजपा:हाल ही में कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा था कि भाजपा भड़काऊ भाषण के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है. इस पर विज ने कहा कि भाजपा की नीतियों को सारा देश जानता है. भाजपा विकास की राजनीति करती है. भाजपा कभी जातिवाद या क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती.

बता दें कि हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को अंबाला में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. साथ ही राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी.

ये भी पढ़ें:"भूत पिशाच निकट नहीं आवे...", हरियाणा के गब्बर बोले - अनिल विज के नाम से भागती हैं दुष्ट आत्माएं

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 'गब्बर' का हिमाचल सरकार पर कटाक्ष, कहा- "समोसे की भी रक्षा नहीं कर पाए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details