अंबाला: हरियाणा के "गब्बर" यानी कि अनिल विज कांग्रेस के हर बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. बात अगर राहुल गांधी की हो तो वो कहां चूकने वाले हैं. "गब्बर" ने इस बार राहुल को सोच समझकर बोलने की नसीहत दे डाली है. "गब्बर" यही नहीं रुके उन्होंने तो ये तक कह डाला कि कांग्रेस को वहां से भी हट जाना चाहिए, जहां से उन्होंने जीत हासिल की है.
राहुल को दी नसीहत: हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय कर के जरिए देश में गरीबों को लूटा जा रहा है. इस पर अनिल विज ने कहा, "भारतीय कर ढांचा कांग्रेस के राज में जो बना हुआ था, उसमें सुधार किया गया है. जीएसटी बनाया गया है. राहुल गांधी को पता नहीं है कि उनके प्रतिनिधि भी उस सभा में बैठते हैं. राहुल गांधी को पहले जानकारी ले लेनी चाहिए, उसके बाद कुछ बोलना चाहिए. "
केजरीवाल पर किया प्रहार:इसके बाद अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व सीएम पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस दोनों ने जनता को मुफ्त में बिजली नहीं दी है. इस पर अनिल विज ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सरकारों को मुफ्त चीजें बांटने से पहले सोचना चाहिए. केजरीवाल ने सारे देश की राजनीति को खराब कर दिया है. दिल्ली लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें हराकर लोगों ने साबित कर दिया कि केजरीवाल की नीतियां ठीक नहीं है."
ईवीएम का रोना हारने पर रोती है कांग्रेस: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर दिल्ली में रिव्यू मीटिंग हुई. इस बीच खड़गे ने सिर्फ ईवीएम के मुद्दे उठाने की बात कही थी. इस पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने रोने का मापदंड तय कर लिया है. जब हार जाते है तो EVM का रोना शुरू हो जाता है. जहां ये जीतते है, वहां कुछ नहीं और जहां से हार जाते है, वहां ईवीएम का रोना शुरू हो जाता है. कांग्रेस को तो वहां से भी हटना चाहिए, जहां से उन्होंने जीत हासिल की है.