गुरुग्राम: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान आरती राव ने एड्स पर बनाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक साइकिल यात्रा को हरि झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर और ट्रक ड्राइवर्स के साथ कई लोग शामिल हुए.
संक्रमितों के लिए सभी टेस्ट फ्री : आरती राव ने कहा कि आज एड्स से संक्रमित लोग दवाई के भरोसे अपना पूरा जीवन काट लेते हैं, जो पहले मुमकिन नहीं था. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि लोग HIV के प्रति जागरूक रहे, जिसके लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार HIV संक्रमित 11 हजार से ज्यादा लोगों को प्रति महीने ढाई हजार रुपये के साथ MRI समेत तमाम टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही है.
लोगों से की अपील : आरती राव कि माने तो लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर अहम भूमिका निभा सकती हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को HIV के लक्षण दिखाई देते हैं तो वो HIV की जांच जरूर कराएं ताकि समय पर इलाज मिल सके और जान को बचाए जा सके.