हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा सरकार AIDS के मरीजों को हर महीने दे रही ढाई हजार रुपए", आरती राव बोलीं - फ्री में हो रहे सारे मेडिकल टेस्ट - ARTI RAO IN GURUGRAM

विश्व एड्स दिवस पर गुरुग्राम पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि सरकार एड्स मरीजों को हर महीने ढाई हजार रुपए दे रही है.

HEALTH MINISTER AARTI RAO
गुरुग्राम पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 5:34 PM IST

गुरुग्राम: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान आरती राव ने एड्स पर बनाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक साइकिल यात्रा को हरि झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर और ट्रक ड्राइवर्स के साथ कई लोग शामिल हुए.

संक्रमितों के लिए सभी टेस्ट फ्री : आरती राव ने कहा कि आज एड्स से संक्रमित लोग दवाई के भरोसे अपना पूरा जीवन काट लेते हैं, जो पहले मुमकिन नहीं था. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि लोग HIV के प्रति जागरूक रहे, जिसके लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार HIV संक्रमित 11 हजार से ज्यादा लोगों को प्रति महीने ढाई हजार रुपये के साथ MRI समेत तमाम टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही है.

गुरुग्राम पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव (Etv Bharat)

लोगों से की अपील : आरती राव कि माने तो लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर अहम भूमिका निभा सकती हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को HIV के लक्षण दिखाई देते हैं तो वो HIV की जांच जरूर कराएं ताकि समय पर इलाज मिल सके और जान को बचाए जा सके.

अभी तक नहीं मिला एड्स का इलाज : बता दें कि एक दिसंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड एड्स डे (World AIDS Day 2024) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है. AIDS (Acquired Immune Deficiency Syndrome) एक बेहद ही गंभीर बीमारी है जिसका इलाज अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है. यह बीमारी एचआईवी के कारण होती है. ये एक ऐसी बीमारी है, जो सिर्फ बच्चों और युवाओं में ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है.

वर्ल्ड एड्स डे की कब हुई शुरुआत ? :World AIDS Day की शुरुआत सबसे पहले 1988 में जेम्स डब्ल्यू. बन्न और थॉमस नेटर ने की थी, ये दोनों एड्स पर ग्लोबल प्रोग्राम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए काम करने वाले सार्वजनिक सूचना अधिकारी थे.

इसे भी पढ़ें :दो बार सजा शादी का मंडप, नहीं आई बारात, पहले HIV पॉजिटिव निकला दूल्हा फिर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details