हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 3 लाख से ज्यादा लोग पहली बार करेंगे वोट, क्या पूरा होगा EC का 75 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य? - Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में 25 मई को वोटिंग होगी और चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. तो इस बार कितने नए मतदाता वोटिंग करने वाले हैं और वोटिंग प्रतिशत कितना रहने वाला है इस रिपोर्ट के जरिए समझाते हैं.

Haryana Lok Sabha Elections 2024
Haryana Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 9:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. सभी राजनीतिक दल जीत दर्ज करने के लिए समग्र पहलुओं के मद्देनजर मजबूती से अपना लक्ष्य साधने के प्रयास में हैं. जबकि भाजपा भी पूर्व की तरह सभी दस लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करना चाहती है. वहीं, बीते 5 वर्षों में 23 लाख से अधिक नए मतदाताओं की भूमिका भी अहम होगी.

75 फीसदी मतदान का लक्ष्य होगा पूरा!: वोट प्रतिशत की बात करें तो संयुक्त पंजाब के समय से ही हरियाणा में वर्ष 1952 से 2019, सात दशक बाद भी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प सिद्ध नहीं हो सका है. हालांकि निर्वाचन आयोग ने इस बार 75 प्रतिशत मतदान लक्षित किया है. साल 2019 में प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 74.3 प्रतिशत रहा था.

पहली बार वोटिंग करने वालों का आंकड़ा: हरियाणा में बीते 5 साल में 23 लाख से अधिक नए मतदाता बने हैं. जबकि 18 से 19 वर्षीय आयु वर्ग के 3 लाख 63 हजार 491 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें 2 लाख 43 हजार 133 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 339 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा हरियाणा में 10800 सेंचुरियन (शतायु) वोटर भी हैं. प्रदेश में 100 से 109 वर्षीय आयु वर्ग के 10,759 मतदाता हैं. जबकि 120 वर्ष से अधिक के 41 मतदाता हैं. इनमें आठ मतदाता गुरुग्राम से हैं.

हरियाणा में मतदाताओं की स्थिति:हरियाणा में 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 10474461 है. वहीं, महिला मतदाता 9250339 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 457 है.

दिव्यांग मतदाता: प्रदेश में कुल 142025 दिव्यांग मतदाता हैं. इनमें 89471 पुरुष दिव्यांग मतदाता, 52548 महिला दिव्यांग मतदाता और 6 ट्रांसजेंडर दिव्यांग मतदाता हैं. कुल सर्विस वोटर 109345 है और पुरुष सर्विस वोटर 104785 हैं, वहीं महिला सर्विस वोटरों की संख्या 4560 है.

सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र:हरियाणा में सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम है और दूसरे नंबर पर फरीदाबाद आता है. बता दें कि गुरुग्राम में 25 लाख, 5 हजार 345 मतदाता हैं. विधानसभा खेतों में गुड़गांव, सोहना, बादशाहपुर, पटौदी, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, बावल और रेवाड़ी हैं. वहीं, फरीदाबाद में 23 लाख 60 हज़ार 983 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में पृथला, फरीदाबाद एनआइटी, बड़खल, बल्लभगढ़, तिगांव, हथीन, होडल और पलवल हैं. जबकि करनाल में 20 लाख 78 हजार 07 मतदाता हैं. विधानसभा खेतों में करनाल, नीलोखेड़ी, इंद्री, घरौंडा, असंध, पानीपत शहरी, पानीपत ग्रामीण, इसराना और समालखा हैं. उधर अंबाला में भी 19 लाख 78 हजार 278 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में अंबाला शहर, अंबाला कैंट, नारायणगढ़, मुलाना, कालका, पंचकूला, जगाधरी, यमुनानगर और साढौरा हैं. तो सिरसा में भी 19 लाख 24 हजार 259 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में कालांवाली, डबवाली, रानियां, सिरसा, ऐलनाबाद, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद और नरवाना हैं.

सबसे छोटे संसदीय क्षेत्र:सबसे छोटे संसदीय क्षेत्रों में सबसे पहला नाम है सोनीपत का जहां 17 लाख 47 हजार 463 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना, बरौदा, जुलाना, सफीदों और जींद हैं. हिसार में 17 लाख 72 हजार 219 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार, नलवा, उचाना कलां और बवानी खेड़ा शामिल हैं. भिवानी-महेंद्रगढ़ में 17 लाख 98 हजार 796 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में लोहारू, भिवानी, तोशाम, बाढ़डा, दादरी, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी हैं. वहीं, कुरुक्षेत्र में 17 लाख 81 हजार 95 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में लाडवा, शाहाबाद, थानेसर, पेहोवा, गुहला, कलायत, कैथल , पूंडरी और रादौर शामिल हैं. जबकि रोहतक में 18 लाख 87 हजार 457 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्रों में महम, गढ़ी सांपला किलोई, रोहतक, कलानौर, बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी और कोसली हैं.

हरियाणा में जाट मतदाताओं का है दबदबा:हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत जाटों का रहा है. सूबे में 22.2 फीसदी वोटिंग जाटों की है. जबकि अनुसूचित जाति 21 प्रतिशत और पंजाबी वोटर 8 प्रतिशत है. वहीं, ब्राह्मणों का वोटिंग प्रतिशत 7.5 है तो अहीर का 5.14 प्रतिशत है. वैश्य 5 फीसदी औऱ जट सिख 4 फीसदी, मेव और मुस्लिम 3.8 प्रतिशत, राजपूत 3.4 प्रतिशत, गुर्जर 3.35 प्रतिशत, बिश्नोई 0.7 प्रतिशत और अन्य 15.91 फीसदी वोटर हैं.

हरियाणा के मतदान केंद्र:आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 19 हजार 812 मतदान केंद्र होंगे. शहरों में 6224 मतदान केंद्र होंगे और गांव में 13 हजार 588 मतदान केंद्र होंगे. इन सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

2019 लोकसभा चुनाव की स्थिति: 223उम्मीदवारों ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. औसतन हर लोकसभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा किसी लोकसभा क्षेत्र में न्यूनतम 16 प्रत्याशी रहे और किसी लोकसभा क्षेत्र में 29 प्रत्याशी रहे. 11 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा और केवल एक ही महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाई थी. कुल मतदान 70.36 फीसदी हुआ था.

ये भी पढ़ें:लोक सभा चुनाव 2024: आप अब भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details