चंडीगढ़:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होगा ऐसे में सोमवार 29 अप्रैल से अधिसूचना जारी होने के साथ ही सूबे में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पहले दिन हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर 7 नॉमिनेशन दाखिल किए गए हैं. सबसे ज्यादा नॉमिनेशन सोनीपत लोकसभा सीट से दाखिल हुए हैं. यहां पर उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं, गुरुग्राम में 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने भी अपना पर्चा दाखिल किया और सिरसा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है.
नामांकन की समय सारणी:मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार को नामांकन पत्र अधिकारियों के पास जमा कराने के समय ज्यादा से ज्यादा तीन वाहनों की अनुमति होगी और वाहन कार्यालय 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे. उम्मीदवार समेत अधिकारियों के कार्यालय में अधिकतम 5 लोगों के रहने की अनुमति होगी.
नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. जबकि नामांकन दाखिल करने के आखिरी एक घंटे यानी दोपहर 2 बजे के बाद की वीडियोग्राफी बिना एडिटिंग के निरंतर की जाएगी. पीठासीन अधिकारी वीडियोग्राफी व सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखेंगे. वहीं, जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिक्योरिटी जमा करानी होती है. लोकसभा चुनाव के लिए यह 25 हजार रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 10 हजार रुपये होती है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ये धनराशि आधी होती है.