हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, सोनीपत में 3 पर्चे दाखिल, जानें नॉमिनेशन की अंतिम तारीख और पूरी डिटेल - Haryana Lok Sabha Election update - HARYANA LOK SABHA ELECTION UPDATE

Nomination process in Haryana: हरियाणा में पहले दिन सोमवार को 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोनीपत में सबसे ज्यादा 3 नामांकन दाखिल किए गए. गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने भी नामांकन दाखिल किया.

Nomination process in Haryana
Nomination process in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 7:46 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होगा ऐसे में सोमवार 29 अप्रैल से अधिसूचना जारी होने के साथ ही सूबे में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पहले दिन हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर 7 नॉमिनेशन दाखिल किए गए हैं. सबसे ज्यादा नॉमिनेशन सोनीपत लोकसभा सीट से दाखिल हुए हैं. यहां पर उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं, गुरुग्राम में 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने भी अपना पर्चा दाखिल किया और सिरसा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है.

नामांकन की समय सारणी:मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार को नामांकन पत्र अधिकारियों के पास जमा कराने के समय ज्यादा से ज्यादा तीन वाहनों की अनुमति होगी और वाहन कार्यालय 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे. उम्मीदवार समेत अधिकारियों के कार्यालय में अधिकतम 5 लोगों के रहने की अनुमति होगी.

नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. जबकि नामांकन दाखिल करने के आखिरी एक घंटे यानी दोपहर 2 बजे के बाद की वीडियोग्राफी बिना एडिटिंग के निरंतर की जाएगी. पीठासीन अधिकारी वीडियोग्राफी व सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखेंगे. वहीं, जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिक्योरिटी जमा करानी होती है. लोकसभा चुनाव के लिए यह 25 हजार रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 10 हजार रुपये होती है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए ये धनराशि आधी होती है.

भिवानी में निर्वाचन अधिकारी ने दी विशेष जानकारी: आपको बता दें कि नामांकन के पहले दिन भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के उम्मीदवार रोहताश ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी आरओ को जमा करवानी होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम तीन बार खर्चा रजिस्टर चैक करवाना जरूरी है. नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा और चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई बिना अनुमति के चुनाव प्रचार करता पकड़ा गया तो आईपीसी की धारा 171 एच के तहत कार्यवाही की जाएगी.

हरियाणा में ये रहेगा वोटिंग शेड्यूल: अब आपको बताते हैं कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का शेड्यूल क्या रहेगा. दरअसल, चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. जबकि नामांकन का आखिरी दिन 6 मई को है. नामांकन की छंटनी 7 मई को सुबह 11 बजे होगी. जबकि नामांकन वापसी 9 मई और 25 मई को सुबह 1 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. उसके बाद 4 जून को इलेक्शन के रिजल्ट आएंगे.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी की नाराजगी पर पहली बार बोले कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, सुनिए क्या कहा - Rao Dan Singh on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला बोले, अपनों का सत्यानाश करने में भूपेंद्र हुड्डा पीएचडी, समधी, मामा के छोरे, दोस्त सबका बलिदान किया - Dushyant Chautala on Hooda

ABOUT THE AUTHOR

...view details